Regional News

नवनिर्वाचित छात्रसंघ की पहल से नैनीताल डीएसबी परिसर में दिखी बदलाव की किरण

नैनीताल:दीपक आर्या/हिमानी बोहरा:  डीएसबी परिसर में नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को धन्यवाद आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के माध्यम सभी प्रत्यशियों ने अपने पक्ष मे मतदान के लिए छात्र- छात्राओं को धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया के अपने चुनावी मुद्दों पर वे काम करेंगे। वहीं जीते प्रत्यशियों ने सभी वादे पूरे करने का नारा आज भी जोरो से दिया। वही असफल रहे प्रत्यशियों का भी छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने  हार को भूल कर छात्र हित में सहयोग देने की बात कही।  इसके उपरांत मिठाई बांट कर धन्यवाद किया गया। इस वर्ष कुछ खास हुआ जिसनें काफी वाहवाही लूटी। छात्रसंघ की इस पहल ने इशारा किया कि अब डीएसबी परिसर में स्मार्ट बदलाव होंगे। इस वर्ष के सभी पदाधिकारियों ने छात्र संघ कोष से मिली राशि (50 हजार रुपए) का इस्तेमाल छात्रों के हित में करने का फैसला किया। इसी अलग सोच के साथ छात्र संघ के पदाधिकारियों ने मिली राशि का उपयोग छात्रों के लिए किताबो के लिए दे कर किया।  इसका मतलब है के छात्रों को इस वर्ष असली मिठास का आनद मिला है। लंबे समय से किताबों की कमी को दिखते हुए नए पदाधिकारियो  ने इस का निर्णय लिया जो कि छात्र हित में एक अच्छी और अनोखी पहल है और पदाधिकारियो ने अपने सांझा सहयोग से छात्रो को मिठाई बांटी।डीएसबी परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा कहना है कि हम पहले दिन से ही अपने काम पर लग गई है। छात्रों ने हमें जिसके लिए चुना है हम उसी रास्ते में चल रहे है। हमने जो फैसला किया है उससे कॉलेज के छात्रों को पुस्तकों की कमी के कारण आ रही परेशानी नहीं होगी। हमने लक्ष्य बनाया है कि जो भी फंड में मिलेगा उसका इस्तेमाल उन चीजों में किया जाएगा जो भविष्य के छात्रों के लिए भी उपयोगी रहेगी। समारोह के दौरान निर्देशक एसपीएस मेहता और कॉलेज के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

To Top