Uttarakhand News

उत्तराखंड: गोली मारकर बाइक सवार युवक की हत्या,एक गम्भीर रूप से घायल,आधा दर्जन युवकों ने की फायरिंग

लक्सर: लक्सर क्षेत्र के बसेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बाइक सवारों पर तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी। जबकि दूसरा बाइक सवार नाबालिग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजनों ने शव देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने छह घंटे की मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर एसपी देहात, एएसपी व कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है।

यह भी पढ़े:छात्रवृति परीक्षा में दो छात्राओं के एक ही रोल नंबर,विभाग की लापरवाही,परीक्षा नहीं दे पाई अपूर्वा

यह भी पढ़े:तबादला:देहरादून की जनता का दिल जीतकर राजधानी से विदा हुए SSP अरुण मोहन जोशी

जानकारी के अनुसार लक्सर के बसेड़ा गांव में दो परिवारों के मध्य करीब दो-तीन वर्षों से रंजिश चल रही है। सोमवार सुबह राजेश का बेटा 17 वर्षीय दीक्षित अपने फुफेरे भाई आशीष उर्फ जैकी पुत्र रविंद्र निवासी जेहरा थाना गंगोह (सहारनपुर) के साथ बहादुरपुर अड्डे से बाइक पर गांव लौट रहा था। सुबह करीब नौ बजे वह गांव में शिव मंदिर के पास पहुंचे तो वहां दूसरे पक्ष के चार-पांच युवक पहले से खड़े थे। उन्होंने युवकों को रोका और उन पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली आशीष के मुंह पर लगी और उसकी वहीं मौत हो गई, जबकि दीक्षित भागने लगा। हमलावरों ने उस पर भी पीछे से फायरिंग की और कमर में गोली लगने से दीक्षित भी खेत में गिर गया।

इस दौरान शोरगुल होने पर हमलावर फरार हो गए। परिजन घायल को लेकर लक्सर पहुंचे, जहां से उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर राजन सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, पर ग्रामीणों ने उन्हें शव नहीं उठाने दिया। करीब साढ़े पांच बजे के बाद ढाई बजे पुलिस ने शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की कई टीमें हमलावरों को पकड़ने में लगाई गई हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़े:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा बयान, भारत ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:जो सरकारी स्कूलों में नहीं होगा वो प्राइवेट में हो सकता है, विभाग ने दी है छूट

To Top