Dehradun News

उत्तराखंड रोडवेज का हाल, एक यात्री को लेकर दिल्ली रवाना हुई इलेक्ट्रिक बस

देहरादून: दीपावली के मौके पर बस स्टेशनों पर रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिल रही है। देहरादून स्थित आईएसबीटी से दिल्ली के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का संचालन भी शुरू हो गया है लेकिन उसे यात्री नहीं मिल रही है। यात्री देहरादून-दिल्ली रूट पर वॉल्वो बस से यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। चौकाने वाली बात ये हैं कि मंगलवार को स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बस सिर्फ एक सवारी को लेकर रवाना हुई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह साढ़े चार बजे एक बस को रवाना किया जाना था, लेकिन जब एक भी यात्री बस में सवार नहीं हुआ तो बस के शेड्यूल में बदलाव किया गया और उसे साढ़े छह बजे रवाना किया गया।

परिवहन निगम की ओर से देहरादून से नई दिल्ली के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की संख्या कम है तो केवल एक दो बसों का ही संचालन किया जा रहा है। स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बस में वातानुकूलित वॉल्वो बसों की तरह स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों में सीटें आरामदायक नहीं हैं। इस वजह से यात्रियों ने बसों से दूरी बनाई हुई है। मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता का कहना है कि बसें नई हैं, इसलिए यात्रियों की कमी है। वक्त के बीतने के साथ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने का भरोसा है।  देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बस यात्रियों को अपनी ओर खींच पाती हैं या फिर ये बसे विभाग के लिए सिर दर्द बन जाएगी।

To Top