Uttarakhand News

उत्तराखंड: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने रात भर घर में की छापेमारी, सुबह पुलिस ने धर दबोचा

ऋषिकेश: फर्जीपने की हद ही हो गई। अब इनकम टैक्स की छापेमारी भी फर्जी होने लग गई है। जी हां, उत्तराखंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल ये तीन व्यक्ति ऋषिकेश क्षेत्र के मानवेंद्र नगर में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापेमारी कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब 6 लोग मानवेंद्र नगर स्थित एक घर में आ पहुंचे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। जिसके बाद छानबीन भी शुरू कर दी। इन व्यक्तियों ने पूरी रात भर में छानबीन की। लेकिन सुबह स्थानीय व्यक्तियों को इनकी हरकतों पर शक हुआ तो उन्होंने व्यक्तियों को घेर लिया।

लेकिन इसी बीच इनमें से तीन व्यक्ति घर से नगदी, ज्वेलरी तथा अन्य दस्तावेज लेकर भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने नागरिकों द्वारा घेरे गए तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। इनके साथ जो व्यक्ति थे, उनकी तलाश की जा रही है। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के मानवेंद्र नगर का यह मामला आसपास चर्चा का विषय बन गया है।

To Top