Nainital-Haldwani News

अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में मिले मौके को अच्छी तरह भुनाऊंगा: आर्यन जुयाल (वीडियो)

हल्द्वानी: क्रिकेट का बुखार भारत में हर वक्त चरम पर रहता है। ये बुखार ही है जो युवा क्रिकेटरों को जोश से भर देता है। इसी जोश को परिश्रम में तब्दील कर हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने  न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में जगह पाई है। पूरा हल्द्वानी अब इंतजार कर रहा है जूनियर विश्वकप कि जो महान खिलाड़ियों के बनने की नींव तैयार करता है।  विराट कोहली, युवराज सिंह, रविंद्र जडे़जा , ग्रीम स्मिथ, माइक हसी और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाडियों ने जूनियर विश्वकप की अग्नि परीक्षा को पार कर नेशनल टीम में जगह बनाई। आर्यन भी इस अग्निपरीक्षा के लिए तैयार है। उन्हें मालूम है टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता। उन्हें पता है कि जो यहां पर रन बनाएंगा उतना ही सीनियर टीम में जाने का दांवा पेश करेगा।

सोमवार को आर्यन हल्द्वानी पहुंचे जहां भव्य तरीके से उनका स्वागत किया गया। परिवार और दोस्तो के आंखों में आंसू थे। आर्यन को नीली जर्सी में देखने का सपना परिवार के अलावा कोच दान सिंद कन्याल तब से देखते है जब आर्यन बल्ला पकड़ना सीख रहा है। हल्द्वानी लाइव से बात करते हुए दान सिंह कन्याल ने बताया कि आर्यन पहले से ही सबसे अलग रहा है। क्रिकेट के प्रति प्यार और इज्जत ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। आर्यन को ये पता है कि इस मुकाम पर पहुंचकर कोई बहाना नहीं चल सकता है। उसे बस अपने बल्ले से रन बरसाने है और वह ये जरूर करेगा।मुझे पूरा विश्ववास है कि वो अपना लक्ष्य जरूर कायब करेगा। उन्होंने कहा कि आर्यन उन खिलाड़ियों में से है जो काफी जल्दी सिखता है। वो कम उम्र में क्रिकेट के गणित को समझता है।

 

visual source-newstodaynetwork

क्या कहा आर्यन ने? वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए

Pages: 1 2

To Top