Nainital-Haldwani News

तीनपानी होते हुए पर्वतीय जिलो को जाएंगे बड़े वाहन, 30 दिसंबर को हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान जारी

उत्तराखंड रोडवेज बसों की इनकम बढ़ाएंगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवारियां भरने में करेंगे मदद

हल्द्वानी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर हल्द्वानी के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा यातायात कर रहे लोगों के लिए नया रूट तैयार किया गया है।

पर्वतीय क्षेत्रों को प्रस्थान कर रहे बड़े वाहन रामपुर रोड से तीनपानी बाईपास गौला बाईपास से होते हुए पर्वतीय मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

नैनीताल एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे पर्यटक वाहन एवं नागरिक दोपहिया वाहनों को इसी प्रकार से गोला बाईपास नारी मन से होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।

कॉल टैक्सी आईटीआई रामपुर रोड तथा गांधी स्कूल तिराहा तक मार्ग सामान्य यातायात के लिए परिवर्तित रहेगा।

रैली में पहुंच रहे वी0आई0पी0 महानुभाव भी कॉल टैक्सी से होते हुए नहर कवरिंग मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल के पास पश्चिमी गेट के पास उत्तर कर वाहनों को गणपति बैकट हॉल की पार्किंग में पार्क करेंगे।


बाजपुर रामनगर कालाढूंगी मार्ग से रैली में आ रहे जनता के लिए पार्किंग व्यवस्था

बाजपुर रामनगर का कालाढूंगी मार्ग से आ रहे बड़े वाहन मुखानी से काठगोदाम की ओर जा कर प्राइड अस्पताल की उत्तरी दिशा में शिव मंदिर के पीछे स्थित पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे और महिला डिग्री कॉलेज होते हुए एम बी पी इंटर कॉलेज रैली मैदान में इस स्थान से पैदल पहुंचेंगे।

यह पार्किंग यदि फुल हो जाती है तो इस मार्ग में से आने वाली मिनी बसें स्टेडियम में पार्क किया जाएगा तथा बड़ी बसों को पर्वतीय उत्थान मंच हीरा नगर में पार्क किया जाएगा।

दोपहिया वाहन इस मार्ग से आ रहे चौपाइयां छोटे वाहनों की पार्किंग श्यामा गार्डन जगदंबा गार्डन, सेक्रेटरी पब्लिक स्कूल के मैदान में वाहन पार्क किया जाएगा।

इसी मार्ग से आ रहे पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन रामनगर रामपुर रोड से लेकर सुशीला तिवारी क्रिया शाला मुखानी होकर नहर कवरिंग होते हुए जगदंबा रॉयल होटल मैं अपने वाहनों को पार्क करेंगे।


रुद्रपुर रामपुर मार्ग से आ रहे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था


इसी मार्ग से आ रहे बड़ी बसें तीन पानी होते हुए गोला काठगोदाम रोड होकर मुखानी नहर कवरिंग होते हुए उक्त स्थान को पहुंचेंगे।
बरेली मार्ग से आ रहे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

इस मार्ग से आ रहे बड़े वाहन तीनपानी बाईपास होते हैं गोला बाईपास में प्रवेश कर नारी मन तिराहा से वुडपैकर पार्किंग में पार्क करेंगे।

यदि वुडपेकर पार्किंग पूर्ण रूप से भर जाती है तो इस स्थिति में शेष वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

वाहन कहां से कहां तक आने की अनुमति एवं पार्किंग व्यवस्था

पर्वतीय एवं बरेली रोड से डाइवर्ट किए गए बड़े वाहन सौरव होटल तक आएंगे तथा यहां पर वाहन चालक अपने सवारियों को छोड़कर वुडपैकर की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

पर्वतीय मार्ग नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से आने वाले वाहन सौरव होटल तक आएंगे तथा वाहन चालक सवारी छोड़कर वुडपैकर पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

इसी मार्ग से आ रहे छोटे वाहन (चौपाइयां) परख क्लीनिक के पास स्थित मैदान पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

परख में यदि पार्किंग व्यवस्था फुल हो जाती है तो वाहन काॅलटैक्स से होते हुए पंचक्की चौराहा से होते हुए

स्वीटशॉप के सामने मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।

उक्त पार्किंगों के पूर्ण रूप से भरने पर शेष वाहनों को रामलीला मैदान/मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में पार्क किये जायेंगे।

यदि उपरोक्त पार्किंग भी पूर्ण रूप से भर जाती है तो शेष वाहनों को भी गौलापर स्टेडियम में ही पार्क कराया जायेगा।

शहर के बॉर्डर पर स्थित बैरियर पर बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए जाएंगे जिससे कि उनके पार्किंग कराए जाने की स्थिति स्पष्ट हो सके तथा ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा उन्हें सही पार्किंग पर भेजा जा सके।


वीवीआईपी के कार्यक्रम के दौरान रूट के बारे में जनता द्वारा यातायात सेल की निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर जानकारी ली जा सकती है– निरीक्षक यातायात हल्द्वानी–9412923840।
यातायात सेल हल्द्वानी– 8057819974।

To Top