Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी जेल में HIV का अटैक, एक साथ 14 कैदी निकले संक्रमित

हल्द्वानी जेल में HIV का अटैक, एक साथ 14 कैदी निकले संक्रमित

हल्द्वानी: नगर में स्थित जेल के प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में तब से हड़कंप मच गया जब कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दरअसल एक साथ 14 कैदी एचआइवी संक्रमित पाए गए हैं। चिंतित स्वास्थ्य महकमे ने कैदियों का इलाज शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी जेल में बंद 13 पुरुष व एक महिला कैदी में एचआइवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए किया जा रहा है। एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से इलाज के दौरान संक्रमितों के पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जा रही कार पर गिरा बोल्डर, हरियाणा निवासी पर्यटक की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब पेट्रोल चोरों ने किया नाक में दम, घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं वाहन

उपकारागार हल्द्वानी के अधीक्षक एसके सुखीजा के अनुसार एचाइवी संक्रमितों की पहचान गोपनीय रखते हुए इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टर से सलाह लेकर ही कैदियों को उपचार व इम्यूनिटी के लिए बेहतर भोजन दिया जा रहा है।

इधर, जेल में बंद टीबी संक्रमित काशीपुर के खड़कपुरा, देवीपुरा निवासी 25 वर्षीय लाली सिंह की भी मौत हो गई। मूल रूप से बरेली के सुभाषनगर का रहने वाले उक्त कैदी पर 2020 से चार बार चोरी का मुकदमा दर्ज था। जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि बंदी का फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित हो गया था। सात जुलाई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 19 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पहाड़ी लोक संस्कृति के बूते जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में होगी जियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, बैठक में सीएम धामी ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मलबे में ढाई घंटे दबे रहे 75 वर्षीय गैणा सिंह ने मौत के मुंह से छीनी जिंदगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी भट्ट कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक की होटल में मौत,दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

To Top