Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बस स्टेशन पर बच्चों के लिए खुलेगी हेल्प डेस्क, 24×7 की जाएगी मदद

हल्द्वानी: कभी ना कभी आप शहर के बस अड्डे पर ज़रूर गए होंगे। ना भी गए हों, तो वहां से गुज़रे तो अवश्य होंगे। हल्द्वानी रोडवेज जाने पर य वहां से गुज़रने पर लावारिस बच्चों को भीख मांगता भी आपने ज़रूर देखा होगा। अब इन्हीं बच्चों के लिए महिला व बाल विकास मंत्रालय आगे आया है।

केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अब रोडवेज के इर्द गिर्द घूमने वाले सभी लावारिस तथा अन्य किसी भी तरह से बच्चों से जुड़ी मुश्किलों के लिए एक हेल्पडेस्क की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि देश के 14 अलग अलग जगहों के बस अड्डों पर चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क खुलेगी। जिसमें हल्द्वानी का बस स्टेशन भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार पुष्कर अधिकारी को महामंत्री नियुक्त किया

यह भी पढ़ें: भाजपा पार्षद ने रेस्ट्रों में की मारपीट, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस

चाइल्डलाइन हेल्पडेस्क 24 घंटे सक्रिय रहेगी। हल्द्वानी रोडवेज पर 1098 की यह हेल्पडेस्क आस पास के क्षेत्रों के समस्त लावारिसों पर नज़र रखेगी और उनको किसी भी रूप में सहायता चाहिए हो, तो उपलब्ध कराएगी। बता दें कि यहां अलग-अलग शिफ्ट में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। हेल्पलाइन पर बच्चों से संबंधित कोई भी फोन कॉल या समस्या का निराकरण किया जाएगा। साथ ही कर्मचारी आसपास के क्षेत्रों में कुद नज़र रखेंगे।

रोडवेज बस स्टैंड की केंद्र समन्वयक पुष्पा कांडपाल ने बताया कि चाइल्डलाइन हेल्पडेस्क की मदद से प्रताड़ित, बाल तस्करी, मेडिकल आधारित, लावारिस, खोए हुए और निराश्रित बच्चों को सहायता दी जाती है। दूसरी ओर धरोहर विकास संस्थान के समन्वयक प्रकाश पांडे ने बताया कि हेल्पडेस्क के लिए डीएम से अनुमति मिल गई है। अब परिवहन निगम से बात कर रोडवेज के पास जगह खोजी जा रही है।

हल्द्वानी के अलावा आनंद विहार दिल्ली, आलमबाग, लखनऊ, सिंधी कैंप जयपुर, गोरखपुर, बाबूघाट कोलकाता, एस्पलैंडे बस टर्मिनल कोलकाता, मीठापुर पटना, सरवाते इंदौर, कदंबा गांव, महात्मा गांधी बस स्टेशन हैदराबाद, एमजीआर सेंट्रल बस स्टैंड सलेम, विजयपुरा, द्वारका बस स्टेशन विशाखापट्टनम में भी इस व्यवस्था का आयोजन किया जाना है। यह सारी जानकारी मंत्रालय की संयुक्त सचिव आस्था सक्सेना की ओर से जारी पत्र में बताई गई है।

यह भी पढ़ें: VOOT एप पर रिलीज वेब सीरीज में नजर आएंगे भवाली के लोकेश तिवारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का फैसला, बिना पहाड़ी व्यंजनों के होटलों में नहीं परोसा जाएगा खाना

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:आरोपी ने अखबार में देखा विज्ञापन फिर दी जय गुरु ज्वेलर्स की मालकिन को धमकी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बॉक्सिंग खिलाड़ी की मौत, दहेज को लेकर ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप

To Top