Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से दिल्ली का किराया हुआ 450 रुपए, 35 से ज्यादा बसों का रूट बदला

यात्रियों के लिए जरूरी खबर, हल्द्वानी बस स्टेशन के लिए पुलिस ने जारी किए नए नियम

हल्द्वानी: कांवड़ यात्रा के शुरू होने के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों की जेब और वक्त पर असर पड़ेगा। हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली बसों के रूट को डायवर्ट किया गया है। इस वजह से बस के टिकट में 60 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब साधारण बस का टिकट 450 रुपए हो गया है। कांवड़ यात्रा के शुरू होने के बाद अब दिल्ली से जाने पहले से करीब 2 घंटे का ज्यादा वक्त लगेगा। आगे पढ़ें…

कावंड़ियों के भारी संख्या में गंगा जल लेने जाने के चलते दिल्ली मार्ग में वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था को लागू करते हुए रामपुर से दिल्ली जाने वाली समस्त वाहनों के मार्ग को वांया शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बहजोई, बबराला, नरोरा, डीवाई, बुलंदशहर, गाजियाबाद भेजा गया है। हालांकि दिल्ली से आने वाले वाहनों को सीधे गाजियाबाद, गढ़, गजरौला, मुरादाबाद के रास्ते हल्द्वानी भेजा गया। रूट डायवर्जन के चलते दूरी बढ़ी है। इस वजह से किराया भी बढ़ाया गया है। आगे पढ़ें…

उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नैनीताल परिक्षेत्र से करीब 35 से ज्यादा बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। फिलहाल 26 जुलाई तक रूट डायवर्ट किया गया है।  एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली जाने वाली बसें संभल-बुलंदशहर होकर जा रही है। दूरी के बढ़ने की वजह से किराया बढ़ाया गया है। 26 जुलाई तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

To Top