Nainital-Haldwani News

दो हजार करोड़ रुपए की लागत से दो घंटे कम होगी हल्द्वानी-कर्णप्रयाग की दूरी

हल्द्वानी: कुमाऊं की लाइफलाइन हल्द्वानी को गढ़वाल से जोड़ने वाले कर्णप्रयाग-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर अब यात्रा का समय दो घंटे कम होने वाला है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क चौड़ीकरण के लिए हामी भर दी है। बता दें कि यह मार्ग 235 किमी लंबा है और इस पर 2115 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च किया जाना है।

उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार ने विगत वर्षों में रोड कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है। जिसमें दिल्ली-देहरादून, देहरादून-हल्द्वानी के प्रोजेक्ट का उदाहरण हमारे सामने है। अब तीसरे प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-109 को चार फेज में चौड़ा किया जाना तय हुआ है। उल्लेखनीय है कि मार्ग का 164 किमी हिस्सा गढ़वाल और 171 किमी हिस्सा कुमाऊं में है।

इस चौड़ीकरण के कार्य को कई एक फेज में पूरा किया जाएगा। बता दें कि मार्ग के चौड़ीकरण के बाद कर्णप्रयाग से हल्द्वानी के बीच की दूरी दो घंटा कम हो जाएगी। जिससे सभी यात्रियों को लाभ मिलेगा। लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि मोटर मार्ग को पूरा डबल लेन पेव्ड शोल्डर के साथ विकसित किया जाना है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

To Top