Uttarakhand News

चुनाव के बाद 20 अप्रैल से होगा उत्तराखंड बोर्ड का मूल्यांकन शुरू

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां लोकसभा चुनाव पहले चरण में होने वाले है तो वही इस समय उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा चल रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षा को मूल्यांकन कार्य 20 अप्रैल से करने का फैसला लिया है। मई प्रथम सप्ताह तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा।
बोर्ड परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी। पर परीक्षा के बाद से ही लोकसभा की तैयारी करी जायेगी जिसके लिए मूल्यांकन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रस्तावित किया गया है। उत्तराखंड में लोकसभा चुवान पहले चरण में 11 अप्रैल को कराये जायेगे। शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगने से मूल्यांकन कार्य प्रभावित होने लगा था। इसे देखते हुए बीते दिनों बोर्ड अधिकारियों ने बैठक कर मूल्यांकन की नई तिथि घोषित की थी। सूत्रों की माने तो मूल्यांकन 20 अप्रैल से मई के प्रथम सप्ताह तक होगा। बताया जा रहा कि परिषद के अधिकारियों ने 15 मार्च से मूल्यांकन शुरू करने की तिथि निदेशक को भेजी गई है। उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीट है जिसके कारण उत्तराखंड में पहले ही चरण में चुनाव कराये जा रहे है। लगभग हर सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लगाये जा रही है जिसके कारण शिक्षको को भी चुनाव में कार्य दिया गया है। 27 मार्च तक परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षकों को उनकी चुनाव ड्यूटी बता दी जाये गई। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चुनाव ड्यूटी के बाद ही परीक्षाओं का मूल्यांकन किया जायेगा, जिसके लिए उत्तराखंड बोर्ड ने 20 अप्रैल से मूल्यांकन करने की बात कही है।

To Top