World News

इंस्टाग्राम बना मौत का कारण, लोगों के कहने पर लड़की ने कर ली आत्महत्या

नई दिल्लीः आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज सोशल मीडिया से हर उम्र के लोग जुड़ चुके हैं। लेकिन जैसे एक सिक्के के दो पेहलू होते हैं। वैसे ही इसके भी दो प्रभाव है, सकारात्मक और नकारात्मक। आज आपके एक बटन दबाने से कोई फैमस हो जाता है तो कई लोगों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ती है। जी हां आपने सही सुना ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना मलेशिया से सामने आई है जहां एक 16 साल की लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक पोल किया था। अपने पोल में उसने लोगों से पूछा था कि उसे जीना चाहिए या जान दे देनी चाहिए।इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के बाद लड़की ने अपनी पोस्ट चैक की तोे 69 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब दिया की ‘हां जान दे देनी चाहिए’। बता दें की लड़की की उम्र 16 साल है और उसने इंस्टाग्राम में एक डेथ पोल किया था जिसमें उसने लोगों से पूछा था वह जीए या मर जाए। इस पोल को देखने के बाद लड़की बिल्डिंग की छत पर गई और वहां से कूद गई।घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला की मंगलवार दोपहर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था। उसने लिखा था कि यह सवाल मेरे लिए सच में बहुत अहम है। आप लोग मेरी जिंदगी या मौत चुनने में मदद करें। जेिसके बाद लड़की ने पोल में आऐ वोट के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बता दें कि लड़की के पिता ने वियतनाम की महिला से शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही वह काफी दुखी थी।मामले के बाद मलेशिया के युवा और खेल मंत्री सैयद सद्दीक अब्दुल रहमान ने ट्वीट करके कहा कि मलेशिया में युवाओं में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इन मामलों पर सरकार को विशेष कदम उठाने की जरूरत है। पेशे से वकील और पेनांग में सांसद रामकरपाल सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि यदि लोगों ने इंस्टाग्राम पोल पर जान लेने की सलाह नहीं दी होती तो लड़की आज हमारे बीच मौजूद होती। पुसिस मामले की कारवाई कर रही है।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

 

 

 

To Top