Nainital-Haldwani News

डीएम सविन बंसल का आदेश, 24 घंटे सेवा देगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र को पांच सेक्टरों बांटकर सील कर दिया गया है। इसके चलते जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में डीएम सविन बंसल को सूचना मिली तो उन्होंने एक्शन लिया है। लॉकडाउन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को सामान्य स्वास्थ्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनभूलपुरा को खोलने के निर्देश दियें हैं। उन्होंने इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सक,फार्मेसिस्ट की तैनाती के साथ ही पर्याप्त दवायें भी रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा भारती राणा ने बताया कि डीएम सविन बसंल के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्रिय कर दिया गया है। बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24×7 तीन शिफ्टों मे पुरूष, महिला चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट, एएनएम,वार्डबाॅय की तैनाती कर दी गई है। तीनों शिफ्टों मे क्षेत्रीय लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जायेगी तथा औषधि भी दी जायेगी।

चिकित्सालय में 24×7 एम्बुलैंस भी तैनात रहेगी साथ ही सामान्य दिनों की तरह क्षेत्र वासी 108 सेवा का लाभ भी ले सकेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण के उपरान्त आवश्यकतानुसार रोगी को हायर सेन्टर रैफर किया जायेगा जिसके लिए एम्बुलैंस तैनात रहेगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्टाफ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा सभी स्टाफ की सुरक्षा हेतु मास्क, सैनेटाइजर,ग्लब्ज ,फेस शील्ड,इन्फारैड थर्मामीटर तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होने बताया कि ललित आर्य महिला इन्टर कालेेज मे भी प्रातः9 बजे से सायं 5 बजे तक स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट तैनात रहेगी जो चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे।

To Top