Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: एंबुलेंस में मरीज नहीं, चल रहा था स्मैक ले जाने का गंदा खेल

हल्द्वानी: एंबुलेंस में मरीज नहीं चल रहा था स्मैक ले जाने का गंदा खेल
smake in ambulance- file photo

हल्द्वानी: शहर में लॉकडाउन के बाद भी नशे की वस्तुओं की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

शराब तो लगातार ही पकड़ी जा रही थी वो तो अब दुकाने खुल गई।

अब तस्करों ने दूसरी राह पकड़ ली है लेकिन पुलिस की होश्यारी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।

बनभूलपुरा पुलिस ने एक बार फिर अपनी स्मार्टकार्यशैली का परिचय दिया और स्मैक तस्करी को पर्दाफाश किया।

खबर के मुताबिक बनभूलपुरा थाना एसओ सुशील कुमार ने एंबुलेंस से स्मैक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस को 20 ग्राम स्मैक मिली है।

सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान एंबुलेंस की मदद से तस्करी का काम किया जा रहा था।

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और दूसरा फरार है। पकड़े गए तस्कर की पहचान बरेली रोड गौजाजाली दानिश के रूप में हुई है।

पुलिस दूसरे फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

To Top