Nainital-Haldwani News

भूप्पी हत्याकांड से दहशत में हल्द्वानी, शव के साथ परिवार पहुंचा कोतवाली

हल्द्वानी: रविवार को शहर के सिंधी चौराहा में व्यापारी भूप्पी पांडे की हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे हल्द्वानी को सकते में डाल दिया है। शांति के लिए विख्यात हल्द्वानी में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात हो सकती है कोई सोच नहीं सकता है।

भूप्पी पांडे को गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता ने गोलियों से मुख्य बाजार में भूना, जनता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल हुए हैं। इसके अलावा भूप्पी पांडे ने पुलिस में अपनी जान को खतरा होने के विषय में भी अवगत कराया था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। घटना स्थल ने पुलिस ने आरोपी सौरभ गुप्ता को पकड़ लिया लेकिन गौरव गुप्ता अभी भी फरार है।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर भूप्पी पांडे के परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों का कहना है फरार चल रहे गौरभ गुप्ता को जल्द पकड़ा जाए। पुलिस ने वक्त रहते एक्शन लिया होता तो हत्याकांड टाला जा सकता था। परिजनों ने कोतवाल के निलम्बन की मांग उठाई है।

परिजनों के साथ कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ,यूकेडी नेता सुशील उनियाल सहित क्षेत्र के कई नेता मौजूद है। बता दें कि वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी गौरव गुप्ता हल्द्वानी से बाजपुर पहुंचा। वहां पुलिस ने देर रात हत्यारोपी की पत्नी समेत तीन लोगों को पकड़ा है लेकिन गौरव पुलिस के हाथ नहीं आया है।

To Top