Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः सब्जी की आड़ में बेचता था स्मैक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानीः शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस आए दिन अभियान चला रही है। एसएसपी द्वारा जारी हेल्पलाइन का असर दिखना शुरू हो गया है। हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर वनभूलपुरा पुलिस ने सब्जी विक्रेता को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 4.2 ग्राम स्मैक बरामद किया।

बता दें कि रविवार को हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर वनभूलपुरा पुलिस ने शनिबाजार रोड सार्वजनिक शौचालय के सामने इंदिरानगर निवासी फिरासत अंसारी उर्फ भैय्ये को 4.2 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद नशेड़ियों को स्मैक बेचता था। फिरासत मंगलपड़ाव मंडी में ठेले पर सब्जी बेचता है। आरोपी का भाई रियासत दो बार स्मैक तस्करी में जेल जा चूका है। वर्तमान समय में रियासत जेल में बंद है। दोनों भाई किच्छा में रहने वाले समीर से स्मैक खरीदते थे। गिरफ्तार गिरफ्तारी में वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक संजीत कुमार, सिपाही मुन्ना सिंह और अमनदीप शामिल थे।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस हेल्पलाइन को 14 सूचनाएं मिल चुकी हैं। इनमें आठ सूचना पर पुलिस ने अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने जनता से नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 7519051905 और 9719291929 पर स्मैक, चरस और अवैध शराब के बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है। इस मामले में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

To Top