Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइवः कांस्टेबल ने छात्र को अगवा किया,इस तरह ग्रामीणों ने बचाया

हल्द्वानीः क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब चंपावत के पुलिस कांस्टेबल ने रविवार शाम हैड़ाखान क्षेत्र में 12वीं के छात्र का अपहरण कर लिया। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने रास्ते में पिकप खड़ी कर कांस्टेबल की कार को रुकवा लिया। छात्र को छुड़ाने के साथ ही कांस्टेबल को भी पकड़ लिया गया।

बता दें कि हैड़ाखान इंटर कॉलेज का 12वीं के छात्र नीरज सिंह पुत्र तुला सिंह निवासी हैड़ाखान रविवार शाम सेना भर्ती की तैयारी के लिए अपने साथियों के साथ सड़क पर दौड़ लगा रहा था। इसी बीच, वहां पहुंचे कार सवार पुलिस वर्दीधारी ने नीरज से माचिस मांगी। नीरज ने माचिस न होने की बात की। नीरज के दोस्त कुछ आगे पहुंचे तो कार सवार ने नीरज को जबरदस्ती कार में बैठा लिया और कार रौसिला की तरफ भगा दी। दोस्तों ने जब नीरज को कार में जाते देखा तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रौसिला में अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रौसिला के ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक पिकप बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे पुलिसवाला कार आगे नहीं ले जा सका। लोगों ने घेराबंदी कर कार सवार को पकड़ लिया। ग्रामीणों की पूछताछ में कार सवार ने खुद को रीठा साहिब में तैनात कांस्टेबल अजीम खान बताया। इस पर ग्रामीणों ने काठगोदाम पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मौके पर ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने रात में ही क्षेत्रीय पटवारी को मामले से अवगत कराया लेकिन पूरी रात इंतजार के बाद पटवारी भी नहीं पहुंचे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच एसपी चंपावत लोकेश्वर सिंह ने कांस्टेबल के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। वहीं नीरज ने बताया कि अपहरण के बाद अजीम ने उसे खुद के पुलिस में होने और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। अजीम की कार में शराब की बोतलों के साथ ही पुलिस की वर्दी भी रखी थी। विरोध करने पर अजीम ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। नीरज के अनुसार अजीम तेजी के साथ कार चला रहा था। अजीम के नशे में धुत्त होने के कारण कई बार कार का संतुलन भी बिगड़ा था।

अजीम ने जहां पहले नीरज को पुलिस का रौब दिखाकर डराया, वहीं ग्रामीणों की पकड़ में आने के बाद खुद को ऊधमसिंह नगर के एक विधायक का करीबी भी बताया। साथ ही उसने ग्रामीणों पर क्षेत्र में गो तस्करी करने के आरोप भी लगाए।

ps-amar ujala

To Top