Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में अगले आठ दिनों तक लाइट का संकट, रोज़ाना होगी घंटों की कटौती

Haldwani Live News

हल्द्वानी: शहर के समस्त घर-परिवारों के लिए बिजली के लिहाज से बड़ी खबर सामने आई है। लोगों को अगले आठ दिनों तक घर पर समय काटना मुश्किल पड़ सकता है। शहर के कई इलाके ऐसे होंगे जिनमें अब से अगले कुछ दिनों तक रोज़ाना घंटों की लाठ काटी जाएगी। इसके पीछे का कारण लाइनों की मरम्मत आदि है।

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा की हुई है। जिस वजह से हर कोई अपने-अपने घरों में बैठने को मजबूर है। लिहाजा सभी लोग अधिकतर समय टीवी देख कर ही गुज़ार रहे होंगे। मगर अब अगले आठ दिनों तक शहर के कुछ इलाकों में समय काटना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि ऊर्जा निगम ने 11 केवी की बिजली लाइनों पर गार्डिंग और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। 12 मई से लेकर यह काम 21 मई चलने का अनुमान है। जिस वजह से रोज तकरीबन पांच घंटे कर बिजली का शटडाउन रहा करेगा। जानकारी के अनुसार इस कार्य के तहत सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोस्टर के हिसाब से शटडाउन किया जाएगा।

तारीख – शटडाउन के इलाके

13 मई – फतेहपुर

14 मई – बच्ची नगर

16 मई – ब्लॉक एरिया

18 मई – फतेहपुर

19 मई – बच्ची नगर

20 मई – ब्लॉक और कालाढूंगी रोड

21 मई – फतेहपुर, दमुआ ढुंगा, बच्ची नगर, ब्लॉक, बिठोरिया

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के लिए कंपनियों से डायरेक्ट संपर्क कर रही है उत्तराखंड सरकार

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में फटा बादल

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर, कैंची धाम में नहीं लगेगा वार्षिक मेला

यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों के लिए पूरी तरह से बंद हुआ बसों का संचालन,ना आएंगी और ना ही जाएंगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:ज्यादा रुपए लेने वाली लैब पर केस दर्ज,अब एंबुलेंस के रेट हुए तय

यह भी पढ़ें: मुखानी Path kind Lab की पकड़ी गई चोरी,RTPCR टेस्ट के नाम पर कालाबाजारी

To Top
Ad