Nainital-Haldwani News

इन नियमों के साथ 59 दिन बाद फिर से दौड़ेगा हल्द्वानी शहर…

इन नियमों के साथ 59 दिन बाद फिर से दौड़ेगा हल्द्वानी शहर...

हल्द्वानीः लॉकडाउन-4 में सबसे ज्यादा छूट दी गई है। लॉकडाउन के वजह से बाजार बंद था वहीं यातायात भी पूरी तरह से थप था। लेकिन आज से दी गई छूट से एक बार फिर से लोगों की जिदंगी पटरी पर दौड़ सकेगी। 59 दिन के बाद लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है। शहर कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहा है। और काफी हद तक शहर ने कोरोना को मात भी दी है। शहरवासी भी चाहते हैं कि शहर एक बार फिर से पहले की तरह पटरी पर आए।

सविन बंसल ने आदेश दिए हैं कि आज से पूरा बाजार खुलेगा। लेकिन इसका समय सुबह सात बजे से शाम चार तक तय करा गया है। वहीं शहर में चार पहिया वाहनों के संचालन के लिए बुधवार सुबह से ऑड इवेन फार्मूला लागू किया गया है। पहले दिन इवेन नंबर के चार पहिया निजी वाहन चलेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी पास वाले वाहनों और एंबुलेंस वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा। ग्रामीण क्षेत्र में इस फार्मूले को पुलिस लागू नहीं कराएगी।

सविन बंसल का कहना है कि अंतरराज्यीय परिवहन सामान्य रूप से प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थितियों में राज्य के नोडल अधिकारी, मंडलायुक्त और डीएम अनुमति दे सकते हैं। ऑरेंज जोन के जिलों में अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा।सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर भी सुबह सात से शाम चार बजे तक खुल सकेंगे।वहीं राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, उपक्रम, निगम और बैंक सुबह दस से शाम चार बजे तक खुलेंगे। शाम चार बजे से सुबह सात बजे तक सब पूर्ण रूप से बंद रहेगा। धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहेंगे । सिनेमा घर, शापिंग सेंटर, इंटरटेंमेंट पार्क, बार, आडीटोरियम, स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। बार्बर शाप, सैलून, स्पा, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, ठेली और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न पहनने पर चालान किया जाएगा।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने शहर में ऑड इवेन फार्मूले को लागू कराने के लिए थाना प्रभारियों, सीपीयू और ट्रैफिक प्रभारी के साथ बैठक की। 20 मई को शहर में इवेन नंबर के चार पहिया निजी वाहन चलेंगे। 21,23,25,27,29 मई को ऑड नंबर के चार पहिया वाहन चलेंगे। 22,24,26,28,30 मई को फिर से इवेन नंबर के वाहन चलेंगे। वाहनों के नबंर जानने के लिए वाहन के नंबर में अंत का अंक ही लिया जाएगा। दो पहिया वाहनों पर यह फार्मूला लागू नहीं है। एसडीएम विवेक राय का कहना है कि अभी प्राइवेट सवारी वाहनों के संचालन के लिए परिवहन विभाग की ओर से एसओपी नहीं आई है। देहरादून मुख्यालय से एसओपी के आने पर ही प्राइवेट सवारी वाहनों के बारे में जिला प्रशासन निर्णय लेगा। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रवासियों के राज्य वापसी के बाद कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। हमारी आपसे अपील है कि प्रवासियों से दूरी बनाए रखें। साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए सभी नियमों का अच्छे से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ऐसा करने से ही आप अपने आप को और अपने परिवार को इस माहामरी से बचा सकते हैं।

To Top