Nainital-Haldwani News

आखिर लोग कब समझेंगे,एंबुलेंस में बिना अनुमति के नैनीताल पहुंचा परिवार,पकड़े गए

आखिर लोग कब समझेंगे,एंबुलेंस में बिना अनुमति के नैनीताल पहुंचा परिवार,पकड़े गए

नैनीतालः ल़ॉकडाउन के वजह से कई लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। सरकार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर के गलत तरीके से राज्य को वापस आ रहें हैं। ऐसी ही एक चौंका देने वाला मामला नैनीताल से सामने आया है। जहां मुरादाबाद से बिना अनुमति के एंबुलेंस में सवार होकर परिवार नैनीताल पहुंच गया। चेकिंग में पकड़ने के बाद पुलिस ने चालक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें दो स्थानों पर होम क्वारंटाइन किया है।

बता दें कि पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह एसआई नरेंद्र कुमार बारापत्थर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान कालाढूंगी की ओर से आ रही एक एंबुलेंस को जांच के लिए रोका। एसआई ने एंबुलेंस चालक को रोककर अनुमति पत्र मांगा तो वह उसके पास पत्र नही था। पुलिस ने चालक से पूछताछ कि तो उसने बताया कि मुरादाबाद से वह एक परिवार को बुकिंग पर छोड़ने आ रहा था। एंबुलेंस को रास्ते में किसी ने नहीं रोका।

एसआई नरेंद्र कुमार का कहना है कि एंबुलेंस में नैनीताल निवासी नवीन कुमार, उनकी पत्नी रिंकी, नवीन की दो महिने की बेटी, एक नाबालिग किशोरी और नवीन की मां शकुंतला देवी मौजूद थी। यह सभी मल्लीताल मेट्रोपोल क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मेट्रोपोल निवासी नवीन कुमार, उनकी मां शकुंतला देवी, पत्नी रिंकी समेत मुरादाबाद निवासी एंबुलेंस चालक महेश कुमार और उसके साथी पवन कुमार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद इन सभी की स्वास्थ्य जांच कराई गई। इसके बाद चालक और उसके साथी को उसके किसी परिचित के यहां और नवीन और उसके परिवारवालों को उनके घर पर ही होम क्वारंटीन कर दिया है। हमारी आपसे अपील है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। इस माहामारी के बीच अगर आप भी कोई भी गलत कदम उठातें हैं तो इसके वजह से राज्यवासियों और आपका परिवार भी बहुत बड़ी परेशानी में आ सकता है।

To Top