Nainital-Haldwani News

लालकुआं के अभिनव पंत को बधाई… हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 96% अंक

UK Board Result 2024: Nainital Toppers: Abhinav Pant UK Board: Haldwani Success Story:

उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद से ही पूरे प्रदेश से सफलताओं की कहानी सामने आ रही है। जिला नैनीताल से भी कई विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। बता दें कि कुल 1,15,606 बच्चों ने उत्तराखंड बोर्ड 2024 10वीं की परीक्षा दी थी। इन सभी छात्रों में से लालकुआं के अभिनव पंत ने प्रदेश में 18वीं और जिला नैनीताल में 11वीं रैंक प्राप्त की है।

बता दें कि अभिनव जिला नैनीताल के गांधीनगर वार्ड-2, लालकुआं के निवासी हैं। अभिनव पंत ने उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त किए हैं। अभिनव को हिंदी में 92, इंग्लिश में 99, गणित में 97, विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 94 अंक प्राप्त हुए हैं। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर अभिनव के पिता गिरीश चंद्र पंत और माता अपाली पंत भी बहुत खुश हैं। बताते चलें कि अभिनव के पिता गिरीश पंत का लालकुआं में मेडिकल स्टोर है वहीं उनकी माता कुशल गृहणी हैं। हल्द्वानी लाइव से हुई ख़ास बातचीत में अभिनव बताते हैं कि पढ़ाई को माध्यम बनाकर वे भविष्य में जनसेवा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई चिकित्सा विज्ञान (PCB) से पूरी करने का मन बनाया है। साथ ही उनका कहना है कि UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर वो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की सहायता करना चाहते हैं।

चिल्ड्रन्स अकेडमी के एक और छात्र की सफलता से सभी शिक्षक भी खुश हैं। साथ ही कई अन्य छात्रों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के समर्थन को देते हुए अभिनव ने शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन को भी इस अवसर पर याद किया। जिला नैनीताल के कई छात्रों ने UK बोर्ड परीक्षा में अपनी प्रतिभा और लगन का परचम लहराया है। जो छात्र इस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए उन्हें या उनके अभिभावकों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हाँ, उन्हें अपने परिणामों से सीखने और सुधार करने की आवश्यकता ज़रूर है। क्योंकि आज हिम्मत ना हारने वाले वीर ही आगे चलकर करोड़ों को हिम्मत देने में समर्थ होते हैं।

To Top