Nainital-Haldwani News

नैनीताल के तीन होटलों में छापा, मची अफरा-तफरी

नैनीतालः आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को नैनीताल स्थित तीन होटलों में छापा मारकर होटल से मिले दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग के छापे से शहर के होटल व्यवसायियों समेत अन्य प्रतिष्ठान स्वामियों में हड़कंप है। छापे की कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों के पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। कुमाऊं मंडल के अपर आयकर आयुक्त गगन सूद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

बता दें कि प्रधान आयकर आयुक्त (हल्द्वानी) विजय वर्मा के नेतृत्व में आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे नैनीताल पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद सहायक आयकर आयुक्त अर्नव सरकार के नेतृत्व में गठित टीम ने होटल मानसरोवर और काशीपुर के सहायक आयकर आयुक्त सुरेंद्र वर्मा, नैनीताल के आयकर आयुक्त रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने होटल सिटी हार्ट और सेंट्रल होटल में छापा मारा। तीनों टीमों में शामिल अधिकारियों ने होटलों में पहुंचकर वहां मौजूद सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उनकी जांच की। अधिकारियों की टीमों ने लगभग दस घंटे से अधिक समय तक होटलों से मिले दस्तावेजों की जांच की।

टीम में शामिल सहायक आयकर आयुक्त अर्नव सरकार का कहना है कि विभागीय स्तर पर समय-समय पर आयकरदाताओं के अभिलेखों की जांच की जाती है। यह एक रूटीन सर्वे है। सर्वे के दौरान अभिलेखों का मिलान होटल स्वामियों की ओर से विभाग में जमा कराए होटल संबंधी दस्तावेजों से किया जाएगा। दस्तावेजों में आयकर जमा करने संबंधी कोई अंतर मिला तो संबंधित होटल व्यवसायी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

To Top