Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: लॉकडाउन में ढील को लेकर डीएम सविन बंसल ने दी अहम जानकारी

हल्द्वानी: जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील डीएम सविन बंसल ने जनता से की है। उन्होंने सोमवार को कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूर्व निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से 1 बजे के बीच ही खुलेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्योंकि बनभूलपुरा मे वर्तमान मे कर्फ्यू गतिमान है।

ऐसे मे बनभूलपुरा में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक ही ढील दी गई है। जिसके तहत बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी पांचो सेक्टरों मे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच ही खुलेंगी। उन्होने बताया कि दुकानें खुलने के निर्धारित समय मे अगर आप खरीददारी करने जाते हैं तो या सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने जाते हैं तो सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें। यदि आप विक्रेता है तो भी इस बात का ध्यान रखें। मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में बिना मास्क के भी सार्वजनिक स्थानो पर ना जाए।

डीएम बंसल से साफ किया कि सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर तथा मास्क का प्रयोग ना करने पर दैवीय आपदा प्रबन्धन की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। छूट की अवधि में अनावश्यक फोरव्हीलर लेकर बाहर ना आयें तथा टूव्हीलर मे पीछे कोई सवारी ना बिठायें, ऐसा करने पर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये हे कि वे शासन स्तर से जारी आदेशों का अनुपालन सख्ती के साथ करायें, जो नियमों का उल्लंघन करे उन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।

To Top