Nainital-Haldwani News

गुजरात से प्रवासियों को लेकर हल्द्वानी पहुंचेगी ट्रेन, नैनीताल जिला प्रशासन तैयार

हल्द्वानी पहुंचेगी प्रवासियों को लाने वाली ट्रेन,नैनीताल जिला प्रशासन तैयार

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों घर वापस लाया जा रहा है। प्रवासियों को बस के माध्यम से राज्य में लाया जा रहा है। सरकार ने रेल सेवा के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अनुमति मांगी थी जिसे हरी झंडी मिल गई है। सोमवार को गुजरात सूरत से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक ट्रेन चलेगी। नैनीताल जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

कोविड 19 लॉकडाउन के कारण फंसे निवासियों, व्यक्तियों को विशेष ट्रेनोें के माध्यम से काठगोदाम, हल्द्वानी भेजा जा रहा है। सूरत गुजरात से 1200 यात्रिया को लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार 11 मई को प्रातः 4 बजे सूरत, गुजरात से रवाना होकर सोमवार को काठगोदाम पहुंचेगी। जिले में पहुंचने वाले यात्रियो को कुमायूं मण्डल के विभिन्न जनपदों में बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए डीएम सविन बंसल ने रेलवे प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व भी आवंटित किये।

डीएम बंसल ने मण्डलीय रेल प्रबन्धक परिमण्डल बरेली से कहा है कि वह काठगोदाम रेलवे स्टेशन में आगमन मे यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल आपूर्ति, पर्याप्त रेलवे पुलिस बल की तैनाती, रेलवे स्टेशन मे लाइट व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, घोषणा हेतु माईक सैट, स्टेशन के प्रवेश एवं निकास स्थलों मे रेलवे पुलिस बल की तैनाती करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे स्टेशन काठगोदाम तथा उनके निकास स्थलों, बसों के संचालन प्रारम्भ होने वाले स्थल जहां यात्रियों को बसों मे बैठाया जाना है मे पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करायेंगे तथा आवश्यकता अनुसार पुलिस बल भी रखेंगे। मुख्य विकास अधिकारी यात्रियों के आवागमन की समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे तथा यात्रियों हेतु वांछित व्यवस्थायें कोविड-19 की दृष्टि से सुनिश्चित करायेंगे।

अपर जिला मजिस्टेट प्रशासन रेलवे स्टेशन काठगोदाम मे पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न विभागो द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवायेंगे तथा अन्य जनपदों के प्रशासन एवं सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय करते हुये वांछित व्यवस्थायें सुनिश्चित करवायेंगे। एडीएम टोलिया इस हेतु नोडल अधिकारी होंगे। नैनीताल जनपद के यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर पहुंचाया जाएगा, ये जिम्मेदारी उनकी रहेगी।

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी प्रशासनिक इकाई के प्रभारी होंगे। जनपद अल्मोडा, पिथौरागढ, बागेश्वर, चम्पावत, उधमसिंह नगर के यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचाये जाने हेतु सम्बन्धित जनपद के नैनीताल मे पहुचे प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर वांछित व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।
डीएम बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि आने वाले यात्रियों का प्रत्येक प्रवेश स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दो टीमें तथा परिसर के अन्दर चार टीमे तैनात करेंगे, तथा आने वाले यात्रियों को मास्क एवं सेनिटाजर भी उपलब्ध करायेंगे।

क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वह आने वाले यात्रियों को मण्डल के अन्य जनपदों मे भिजवाने के लिए वाहन (बसों) की व्यवस्था पूर्व मे ही सुनिश्चित करे लें सभी बसों को सेनिटाइज किया जाए, वाहन चालक व परिचालक मास्क लगाकर रहें तथा बसों में सोशल डिस्टेंसिंग भी कराई जाए। उन्होंने अपर परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अधिगृहण तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह यात्रियों आगन्तुको हेतु स्वच्छ भोजन के पैकेट तथा पेयजल बोतल उपलब्ध करायेंगे।

To Top