Nainital-Haldwani News

नैनीताल में कुत्ते को उठा ले गया, कुछ देर पहले गौलापार में दिखाई दिया गुलदार-वीडियो

नैनीताल में कुत्ते को उठा ले गया, कुछ देर पहले गौलापार में दिखाई दिया गुलदार

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के विभिन्न हिस्सों में गुलदार लगातार दिखाई दे रहे हैं। रानीबाग और गौला बैराज में गुलदार ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा रानीबाग क्षेत्र में गुलदार ने युवक पर हमला भी किया। उसके लिए शिकारी भी पहुंच गए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। गुलदार से जुड़ी दो घटनाएं हम आपकों बताने जा रहे हैं। नैनीताल में गुलदार एक घर में घुसा और कुत्ते को अपना शिकार बना दिया। वहीं कुछ देर पहले गौलापार में गुलदार देखा गया है।

शनिवार रात नैनीताल तल्लीताल ( कैंट एरिया) में हुई घटना का वीडियो में भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गुलदार पहले घर के अंदर घुसता है और फिर बाहर आता है। उसे वहां पर कुछ नहीं मिलता है। वह जा ही रहा होता है कि इतने कुत्ते बाहर आता है और पलक झपकते ही गुलदार कुत्ते को उठा कर ले जाता है। इसके बाद एक-एक कर घर पर मौजूद लोग बाहर आते हैं। नैनीताल की इस घटना ने पूरे शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है। लोग अब डर के साये में रह रहे हैं।आबादी क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

वहीं कुछ देर पहले एक खबर गौलापार के मानपुर से सामने आ रही है। गौलापार के मानपुर गांव के खेतों में आज फिर गुलदार दिखाई पड़ा है। महिलाओं ने सुबह खेतों में काम करते समय एक गुलदार खेतों में देखा। इसके बाद महिलाएं वापस आ गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और गुलदार को तालश किया गया लेकिन वह नहीं मिला है। हफ्ते में दो बार गुलदार की हलचल होने से ग्रामीण परेशान है।

बता दें कि हल्द्वानी के पालम सिटी और देवलचौड़ क्षेत्र में गुलदार देखा गया है। वहीं रानीबाग क्षेत्र में दो महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है। उसे मारने के लिए शिकारी भी बुलाए गए हैं।

To Top