Nainital-Haldwani News

घर पर पहुंच रहे हैं DPS लामाचौड़ के शिक्षक, ऊर्जा के साथ चल रही है पढ़ाई !

हल्द्वानी: उत्कृष्ट शिक्षा, त्याग, समर्पण एवं सेवायोजना के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं की स्थापना को समर्पित, प्रतिष्ठित संस्थान डी.पी.एस. हल्द्वानी लामाचौड़ नवाचारी शिक्षा एवं मूल्य आधारित
संस्कारों के लिए भी सदा अग्रणी रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जब पूरा देश जूझ रहा है।

तब अपने राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना के लिए विद्यालय अपने कर्मठ शिक्षक समुदाय के कुशल
मार्गदर्शन में एवं विद्यार्थिओं के सहयोग से सम्पूर्ण लौकडाउन को शत प्रतिशत यथार्थ बनाने हेतु कृत,संकल्प है। विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को घर पर ही  शिक्षण कराए जाने के लिए एक ओर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं । वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के इस  समय को उपयोगी  बनाते हुए योगा, नृत्य, संगीत , आर्ट एवं वाद्य यंत्रों के अधिकाधिक उपयोग शिक्षण पर भी बल दिया जा रहा है।विद्यार्थी शिक्षकों के ऑनलाइन सहयोग द्वारा  योग,नृत्य ,आर्ट एवं  वाद्ययंत्रों को सीखते हुए  अपने स्वयं के वीडियो प्रेषित कर  शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए अन्य के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

File photo

विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक ऑनलाइन रहकर, विद्यार्थियों को अपना सहयोग देने हेतु तत्पर है। इस  तरह विद्यार्थी अपने विषय ज्ञान के स्तर को बढ़ाने हेतु प्रयासरत हैं। विद्यार्थी किसी भी प्रकार की विषय समस्या के निराकरण हेतु, शिक्षकों से सहयोग प्राप्त कर उचित समाधान प्राप्त कर रहे हैं।  शिक्षक स्वयं के यू-ट्यूब चैनल से शिक्षण  वीडियो, वॉइस रिकॉर्डिंग के द्वारा विद्यार्थियों को अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं । शिक्षक जूम ZOOM ऐप  की सहायता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  द्वारा भी  विद्यार्थियों से साक्षात्कार कर उनको विषयज्ञान की बारीकियों से
अवगत करा रहे हैं । 
 

विद्यार्थी वर्ग इस प्रकार के कार्य व्यवहार एवं शिक्षक  सहयोग से लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए लाभान्वित हो रहा है। विद्यालय प्रबंधन भी अपने प्रयासों से सभी शिक्षकों को निरंतर सहयोग प्रदान करता जा रहा है । विद्यालय प्रबंधन आशा करता है कि सभी विद्यार्थी विद्यालय के प्रयासों एवं शिक्षकों के सहयोग से लाभांवित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

To Top