Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वॉल्वो बसें, Timing जरूर नोट करें

देहरादून से दिल्ली अब केवल चार घंटे दूर, नॉन स्टॉप दौड़ेंगी Volvo बसें

हल्द्वानी: देहरादून के बाद हल्द्वानी से भी दिल्ली के लिए वॉल्वो बसों का संचालन शुरू हो गया है। रविवार को पहली बस दिल्ली के लिए रवाना हुई है। मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस के प्रकोप के बढ़ने के बाद रोडवेज ने दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया था। कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई तो बसों को दोबारा शुरू किया गया है।

वॉल्वो बसों के संचालन को लेकर लोगों की मांग भी थी क्योंकि गर्मी बढ़ रही है। वॉल्वो बसों के संचालन की जानकारी काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ दो बसें ही शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 9 और रात को 10 बजे वॉल्वो बस का संचालन होगा। यात्रियों के पास वॉल्वो की ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग करने का भी विकल्प होगा।

पहले दिन सुबह बस में केवल तीन यात्री हल्द्वानी से सवार हुए। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने निगम के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते रोडवेज घाटे में चल रहा है। ऐसे में वॉल्वो बसों का संचालन शुरू करना सही फैसला नहीं है। वैसे ही वॉल्वो का संचालन कभी फायदे का सौंदा नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगस्त तक जारी रहेगा कोरोना Curfew, बैठक में लिया जाएगा फैसला

यह भी पढ़ें:गुरुपूर्णिमा पर प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार मिश्र ने संभाला कार्यभार,पौधारोपण से की शुरुआत

यह भी पढ़ें: जिला ट्रायल्स हल्द्वानी में होंगे, नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने तारीखों का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: कौन हैं मीराबाई चानू, जिन्होंने पहले ही कर दिया था टोक्यो ओलंपिक में अपनी जीत का दावा

To Top