Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के पीयूष जोशी का रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम में चयन

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम में अगले दो मुकाबलों के लिए दो बदलाव किए हैं। अवनीश सुधा और करणवीर कौशल के स्थान पर पीयूष जोशी और हर्षित बिष्ट को जगह दी गई है। पीयूष जोशी हल्द्वानी के रहने वाले हैं और पिछले साल उत्तराखण्ड के रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं। पीयूष ने पिछले सीजन में अंडर-23 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। पहले ही मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और फिर वह सुर्खियों में रहे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने आठ मैचों में 741 रन बनाए और रन बनाने वालों की सूची में वह 8वें स्थान पर रहे थे। हल्द्वानी अमरावती कॉलोनी में रहने वाले पीयूष जोशी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र हैं।  पीयूष के पिता चंद्रशेखर जोशी व्यवसाय करते हैं। पीयूष के चयन पर क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि हल्द्वानी के दिक्षांशु नेगी और सौरभ रावत पहले से उत्तराखण्ड टीम के मौजूदा सदस्य हैं।

रणजी ट्रॉफी में फिलहाल उत्तराखण्ड को पहली जीत की दरकार है। टीम को साल का पहला मुकाबला 3 जनवरी को असम के खिलाफ देहरादून में खेलना है। विजय हजारे में टीम ने असम को मात दी थी। चयनकर्ताओं ने टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्मुक्त चंद से कप्तानी छिनकर तन्मय श्रीवास्तव को दे दी है। पिछले सीजन में केवल एक मैच हारने वाली उत्तराखण्ड की टीम इस सीजन में 3 मुकाबले हार चुकी है। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा है। इसके बाद भी उत्तराखण्ड की टीम को अपने फैंस का सपोर्ट मिल रहा है।

To Top