Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: कमल नहीं रन मशीन कन्याल बोलिए, कूच बिहार में 8 मैच में 800 से ज्यादा रन

हल्द्वानी: कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखण्ड टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर रहा है। दूसरी बार घरेलू सीजन में भाग ले रही उत्तराखंड टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है। युवा टीम का टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। कई बार मुकाबलों में पीछे रहने के बाद भी उसने जीत हासिल की है। 8 में से 6 मुकाबले टीम ने जीते हैं। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार लय में हैं। टीम खिताब से केवल दो कदम दूर है और अगर वह ये टूर्नामेंट जीतने में कामयाब होती है तो उत्तराखण्ड क्रिकेट को घरेलू क्रिकेट में पहचान मिलेगी।

उत्तराखण्ड टीम के बल्लेबाज कमल कन्याल को आज पूरा राज्य जान रहा है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में रन बनाए नहीं हैं बरसाए हैं। फैंस की मानें तो कमल जल्द ही जूनियर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। कमल ने टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों की 13 पारियों में 804 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और तीन फिफ्टी निकली है। उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। महाराष्ट्र के खिलाफ नॉक आउट में उनके बल्ले से 150 रनों की पारी निकली थी। इसे पहले वनडे टूर्नामेंट में कमल ने 4 पारियों में 243 रन बनाए थे।

अपनी सफलता का श्रेय कमल हमेशा से अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते आए हैं। कमल का कहना है कि टीम को अपने ऊपर भरोसा है और इसलिए हम अच्छा कर रहे हैं। हर वक्त परिस्थितियां आपके अनुसार नहीं रहती है लेकिन उसे अपनी ओर करने के लिए आपको चुनौतियों से पार पाना होगा। टीम का हर खिलाड़ी एक दूसरे पर विश्वास करता है और इसलिए सभी फॉर्म में हैं। बता दें कि कमल गौलापार हल्द्वानी के रहने वाले हैं और केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं।

To Top