Nainital-Haldwani News

नैनीताल में आठ जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान, अधिकारियों के लिए खास अलर्ट जारी

नैनीताल: जनपद में मॉनसून की तस्वीरें आने वाले कुछ दिनों में और भी ज्यादा देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में पांच जुलाई से आठ जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के सीजन में भूस्खलन जैसी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

एडीएम अशोक जोशी ने जानकारी दी और बताया कि पेड़ गिरने समेत कई ऐसी घटनाएं मॉनसून सीजन में होती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। ऐसे में अधिकारीयों व कर्मचारियों को सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर बैराज, नाले वाली जगहों पर कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए यहां टीमें तैनात की जाएंगी।

राज्य मौसम विभाग के अनुसार पांच और छह जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही सात और आठ जुलाई के लिए भी अलर्ट है। प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए 05942231178 और 05942231179 टोल फ्री नंबर भी साझा किया है।

To Top