National News

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर से ऊपर !

नई दिल्ली : मंगलवार की सुबह दिल्ली में धुंध की चादर के साथ हुई , दिल्ली में प्रदुषण का स्तर मानक से कई गुना अधिक हो गया है | द्र्श्यता में गिरावट सोमवार शाम से ही शुरू हो गई थी | सेंट्रल पोलुशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा काफी ज़हरीली है | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के के अग्रवाल ने कहा “दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति है “ | उन्होने कहा की दिल्ली में सभी स्कूल व कॉलेज बंद कर देने चाहिए और लोगों को केवल आपातकाल में ही घर से बाहर निकलना चाहिए |

आईएमए ने भी एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को इस साल बढ़ते प्रदूषण के कारण रद्द करने का फैसला लिया है |इस मैराथन का आयोजन 19 नवंबर को होना था | G .R.A ,P के तहत टास्क फाॅर्स स्कूलों को बंद करने व ओड इवन स्कीम को फिर से लागु करने पर विचार कर रही है| आखरी बार दिल्ली की हवा इतनी प्रदूषित दिवाली के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को थी | तब से हवा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है |

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्कीमेट के अनुसारपडोसी राज्य हरयाणा और पंजाब से दूषित हवा दिल्ली में आने लगी है | पूर्वी दिल्ली के दिलशान गार्डन में एयर इंडेक्स 420 था वहीँ आनद विहार में यह 319 था | सबसे अधिक प्रदूषण पंजाबी बाघ में है जहाँ एयर इंडेक्स 999 था |

To Top