Uttarakhand News

घर के आंगन से महिला को उठा ले गया गुलदार, घर के समीप मिला महिला का शव

पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक गुलदार कई मासूमों समेत कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है। वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (डीडीहाट) क्षेत्र से एक और दुखद खबर प्रकाश में आई है। जहां एक आदमखोर गुलदार के हमले ने एक और घर में कोहराम मचा दिया। महिला का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ ही दूर पर मिला। बता दें यह गुलदार घर के आंगन में काम कर रही एक महिला को उठाकर ले गया और महिला को बेरहमी से खा डाला। घटना की जानकारी मिलते ही थल पुलिस प्रशासन ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके को रवाना हुई।

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा: सरसौं गांव के गधेरे के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप

यह भी पढ़े:बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद को मार डाला, पुलिस ने बरामद की नशे की गोलियां

आदमखोर गुलदार के हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना शाम 5:45 की है। इस दौरान महिला आगन में काम कर रही थी, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला का शव घर के कुछ ही दूरी में मिला। इधर उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि तहसील देवल थल के अंतर्गत गांव रिण पट्टी विसौना खान में एक महिला पर गुलदार द्वारा हमले किए जाने की सूचना मेरे संज्ञान में आई। महिला का नाम लीला देवी पत्नी दलीप राम उम्र 45 वर्ष बताया गया। जिसकी मौत हो गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की है। फिलहाल गुलदार से क्षेत्र को निजात दिलाने के लिए विभागीय कार्रवाई गतिमान है।

यह भी पढ़े:युवाओं को सेना भर्ती रैली में कोविड-19 रिपोर्ट लानी अनिवार्य, जांच के लिए लगेंगे कैंप

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत, एक गंभीर रूप से घायल

To Top