Jobs

भारतीय डाक ने पोस्टमैन समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, 81000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

भारतीय डाक ने पोस्टमैन समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, 81000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली: नौकरियों की बात आते ही युवाओं की आंखों में एक उम्मीद सी जग जाती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कोरोना काल (Corona period) के बाद से ही बेरोजगारी (Unemployment) की दर काफी बढ़ गई है। हालांकि अब लगातार भर्तियां निकल रही हैं। इसी क्रम में अब इंडिया पोस्ट (India post) की ओर से भर्तियां निकाली गई हैं।

संख्या के पक्ष से देखा जाए तो भर्तियां कम हैं। इंडिया पोस्ट ने पूर्वोत्तर सर्कल (East circle) के लिए पोस्टल असिस्टेंट (Postal assistant), पोस्टमैन (postman) और एमटीएस (MTS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिनमें अगरतला, अरुणाचल प्रदेश, धर्मनगर, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम डिवीजनों के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत 23 रिक्तियों को भरा जाएगा।

भर्तियों की संख्या जरूर कम है लेकिन सैलरी गजब की है। इन पदों में सर्वाधिक सैलरी 81000 रुपए तक है। ऐसे में ये मौका युवाओं के लिए अच्छा साबित हो सकता है। बता दें कि 12 दिसंबर तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजने होंगे।

पद – वेतनमान

पोस्टल असिस्टेंट (18 से 27 वर्ष) – वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 4 में 25,500 रुपए से 81,000 रुपए तक

पोस्टमैन (18 से 27 वर्ष) – वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 3 में 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक

एमटीएस – वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 1 में 18,000 रुपए से 56,900 रुपए

नोट: विशेष रूप से, उम्मीदवार को पद के लिए पात्र होने के लिए स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

To Top