Nainital-Haldwani News

IPL 16 अपडेट: रामनगर के अनुज रावत पर निगाहें, टी-20 विश्वकप के लिए दावेदारी ठोकने का मौका

हल्द्वानी: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी युवा खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी क्योंकि अगले साल t20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। वहीं भारतीय गेंदबाज अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भी आईपीएल को महत्वपूर्ण मानते हैं।

अब किसी बड़े टूर्नामेंट की बात हो और उत्तराखंड का कोई युवा उसमें शिरकत ना करें, ऐसा होता नहीं है। आईपीएल के 16वे संस्करण में भी उत्तराखंड के रहने वाले कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आज सबसे पहले बात करेंगे नैनीताल जिले के रामनगर शहर के रहने वाले अनुज रावत के बारे में… अनुज रावत जिले के पहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में चुने गए हैं।

अनुज मौजूदा वक्त में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के सदस्य हैं जिन्हें आरसीबी ने तीन करोड़ 40 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अनुज रावत ने आईपीएल डेब्यु साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था जिन्हें 80 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा गया था। साल 2021 में राजस्थान ने अनुज रावत को रिटेन किया और उन्हें दो मुकाबले खेलने का मौका भी मिला।

रामनगर के रहने वाले अनुज रावत को पहचान साल 2022 में मिली जब उन्होंने आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए तेज तरार 66 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अनुज रावत की इस पारी ने बता दिया कि उत्तराखंड का युवा प्रतिभा का धनी है। हालांकि अनुज रावत को पिछले सीजन में कई मुकाबलों में अच्छा स्टार्ट भी मिला था लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए।

आईपीएल के सोलवे संस्करण में अनुज रावत की कोशिश होगी कि वह अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील करें। अनुज ने इस बार घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था। अब उत्तराखंड फैंस को यही उम्मीद है कि अनुज अपने घरेलू सर्किट के प्रदर्शन को टी-20 में भी तब्दील करेंगे और शानदार प्रदर्शन कर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

To Top
Ad