Udham Singh Nagar News

काशीपुर की शैरी फिल्म रामेश्वर में आएंगी नजर, दमदार अभिनय से बनाई पहचान

Sherry Agarwal story:- राज्य उत्तराखंड में ऐसे कई युवा हैं जो अपने सपने की उड़ान भरने के लिए जी जान लगा देते हैं। इन में से ही कुछ युवा अपने साथ साथ उत्तराखंड का भी नाम आगे ले जाते है। आज हम राज्य की ऐसी ही एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मायानगरी में अपने दमदार अभिनय से अपना ही नहीं उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल, राज्य की वो बेटी हैं जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए खुद ही पहल की ओर सफल भी रही। शैरी अग्रवाल ने अपनी शिक्षा काशीपुर से ही पूरी करी है।

अपने सपनों की उड़ान के लिए शैरी ने पहले एयर होस्टेस बनने का निर्णय लिया, फिर अपने बचपन के सपने को साकार करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। आज शेरी अग्रवाल एक सफल अभिनेत्री होने के साथ साथ अपने हुनर से उत्तराखंड और अपने जिले का नाम रोशन कर रही हैं। काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस से की। एयर होस्टेस के सफर के दौरान उन्हें मुंबई जाने का अवसर प्रदान हुआ। मुंबई रहते हुए शैरी ने मॉडलिंग की भी शुरुवात की। ये मॉडलिंग के वक्त की बात है जब शैरी को उनकी पहली तेलुगु फिल्म “एम जरीगिंडी” के लिए ऑफर आया। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया था।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल ने अपने सपने को साकार कर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अभिनेत्री शेरी अग्रवाल ने बताया कि बचपन में फिल्म और गानों के जरिए उन्होंने अभिनेत्री बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटरव्यू के जरिए उन्हें जेट एयरवेज में एयर होस्टेस बनने का मौका मिला। इस दौरान उन्हें कई मॉडलिंग के ऑफर प्राप्त हुए। शैरी बताती हैं कि उन्हें पहली फिल्म का ऑफर भी एयरपोर्ट पर ही मिला था, हालांकि वो उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। पर उस के बाद मॉडलिंग के दौरान उन्होंने अपनी पहली तेलुगु फिल्म के लिए हामी भरी।

तेलुगु फिल्म के अलावा शैरी टी सीरीज की म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई पंजाबी गानों में भी अभिनय किया है। अपनी सफलता का श्रेय शैरी अपने माता-पिता को देती हैं। बता दिया जाए कि हाल ही में शैरी को तेलुगू की फिल्म रामेश्वर में भी बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका मिला है।

To Top