Nainital-Haldwani News

कुमाऊंवासियों के लिए राहत, खुल गया है रानीबाग पुल

कुमाऊंवासियों के लिए राहत, खुल गया है रानीबाग पुल

हल्द्वानी: नगर समेत पूरे कुमाऊंवासियों के लिए अच्छी खबर है। बीते दिनों क्षतिग्रस्त हुआ रानीबाग पुल अब खुल गया है। शुक्रवार रात से ही इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। फिलहाल भारी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

हल्द्वानी काठगोदाम स्थित रानीबाग पुल जो कि भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने वालों के लिए प्रमुख रास्ता है, बीते सोमवार से ही आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। दरअसल पुल के पास की सड़क ध्वस्त हो कर गिर गई थी।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम थाने के पास युवक-युवती से मारपीट और लूट

यह भी पढ़ें: कोटद्वार:परिजनों का आरोप,थाने में पुलिस की मार से हुई बेटे की मौत

इसके बाद से ही लोनिवि द्वारा पुल के निर्माण कार्य किए जा रहे थे। शुक्रवार रात 10.30 बजे से अब इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। लिहाजा भारी वाहनों पर अभी प्रतिबंध रहेगा।

बता दें कि पुल के बंद होने से ना सिर्फ कुमाऊं मंडल के वाहन चालकों, यात्रियों, किसानों और मरीजों को राहत मिली है बल्कि स्थानीय लोग भी खासा खुश हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तक वाहनों को ज्योलीकोट-भवाली होते हुए उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा था।

यह भी पढ़ें: घर पर न्यूजीलैंड जा रहा हूं कह कर गए रिटायर्ड फौजी की लोकेशन दून में मिली,कोतवाली पहुंची पत्नी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तीसरी लहर से बच्चों को बचाना हैं, 80 पिडियाट्रिक एंबुलेंस होगी संचालित

यह भी पढ़ें: CBSE:सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक लिंक ने मचाया बवाल,बोर्ड ने दिया अपडेट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में वन कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, फौरन करें डाउनलोड

To Top