National News

आधार-PAN लिंक कराने की लास्ट डेट 30 सितंबर तक बढ़ी, एक क्लिक में जानें प्रक्रिया

आधार-PAN लिंक कराने की लास्ट डेट 30 सितंबर तक बढ़ी, एक क्लिक में जानें प्रक्रिया

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से उन आधार कार्ड यूजर्स को बड़ी राहत दी गई है जो अभी तक आधार को पैन से लिंक नहीं करा सके हैं। अब इसे लिंक कराने की लास्ट डेट 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा आधार को पैन से लिंक कराना अनिवार्य किया गया था। मगर आंकड़े ये बताते हैं कि अब भी पैन लिंक कराने वालों की संख्या कम है। ऐसे में इन लोगों के लिए ये कदम राहत देने वाला है। बहरहाल आपको बता दें कि आप घर बैठे भी इस काम को कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

यह भी पढ़ें: नैनीताल में उमड़े सैलानी, होटलों में ऑन द स्पॉट बुकिंग शुरू

इंटरनेट की प्रक्रिया पर डालें नज़र

1. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं


2. वेबसाइट पर क्लिक करने से सीधे होम पेज पर पहुंच जाएंगे


3. लेफ्ट साइड पर Link Aadhaar विकल्प को क्लिक करना होगा


4. एक नई विंडो खुलने पर उसमें आपको अपनी डिटेल भरनी होगी


5. निर्धारित खानों में पैन नंबर, आधार नंबर समेत अन्य जानकारी भरने के बाद इसके बाद कैप्चा कोड डालें


6. आखिर में Link Aadhaar पर क्लिक करें

7. क्लिक करते ही आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा, जिसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी

यह भी पढ़ें: तिकोनिया चौराहे समेत हल्द्वानी की 14 सड़कें होंगी चकाचक, करोड़ों रुपए हुए हैं जारी

यह भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को अगस्त में मिलेगा परीक्षा देने का मौका

नोट – आपका आधार और पैन लिंक है या नहीं जानने के लिए, इसी प्रोसेस को दोबारा फॉलो करें। अगर आपका पैन-आधार पहले से लिंक होगा तो उसका मैसेज भी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

SMS की प्रक्रिया पर डालें नज़र

1. स्मार्टफोन या लैपटॉप ना होने पर एसएमएस भेजकर भी पैन और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं

2. आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> टाइप करके 567678 या 561561 पर एसएमएस भेजना होगा

3. ऐसा करने के बाद आपके पास लिंक होने की सूचना मैसेज के जरिए ही आ जाएगी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बसों की इनकम बढ़ाएंगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवारियां भरने में करेंगे मदद

यह भी पढ़ें: बरेली में मास्क नही लगाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली-वीडियो

To Top