Uttarakhand News

उत्तराखंड में रविवार को 38062 कोरोना सैंपल नेगेटिव आए

उत्तराखंड में 2 लाख पार हुआ कोरोना वायरस को मात देने वालों का आंकड़ा

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस की रफ्तार पहले से कम हुई है। रविवार को राज्य में 6173 लोग ने कोरोना वायरस को हराया है। अभी राज्य में 54735 एक्टिव केस है और रिकवरी रेट भी बढ़ कर 78 फ़ीसदी पहुंच गया है। रविवार को कोरोना वायरस के 3050 नए केस सामने आए थे। राज्य का कुल आंकड़ा 313519 पहुंच गया है जिसमें से 247603 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5805 लोगों की मौत हो गई है।

अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 45, चमोली में 161, चंपावत में 73, देहरादून में 716, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी गढ़वाल में 144, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी गढ़वाल में 276, ऊधम सिंह नगर में 537 और उत्तरकाशी में 96 मामले सामने आए हैं। रविवार को 38062 कोरोना सैपल नेगेटिव आए हैं और 11657 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं 28142 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चल रही है इंग्लैंड में इतिहास रचने की तैयारी

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:पीले राशन कार्ड धारकों के लिए योजना लागू, तीन महीने मिलेगा राशन

यह भी पढ़ें: नैनीताल: सरकारी अस्पतालों में अब से नहीं होगा टीकाकरण, जिले के नए केंद्रों पर डालें नज़र

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ठगी, 15 हजार दें, बिना लाइन में लगे लगवाएं वैक्सीन

To Top