Nainital-Haldwani News

नैनीताल: सरकारी अस्पतालों में अब से नहीं होगा टीकाकरण, जिले के नए केंद्रों पर डालें नज़र

हल्द्वानी में सामने आया गलत वैक्सीन लगाने का मामला, युवक को कोवैक्सीन के बाद लगा दी कोविशील्ड

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। यह देखा जा रहा है लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए उनमें फेरबदल किए जा रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में बने कोरोना टीकाकरण केंद्रों को हटा दिया गया है। मतलब अब सीएचसी पीएचसी समय किसी भी सरकारी अस्पताल नहीं बल्कि सोमवार से ब्लॉकों में स्कूलों और बाकी जगहों पर वैक्सीनेशन होगा।

लिहाजा स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कदम उठाने के पीछे का कारण साफ है। दरअसल अस्पतालों में आम मरीज भी इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में वहां टीकाकरण होगा तो संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है। इसी सोच के साथ सभी सीएचसी-पीएचसी समेत आयुर्वेदिक चिकित्सालय बबियाड़, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, रामदत्त जोशी अस्पताल रामनगर, बेस अस्पताल हल्द्वानी के टीकाकरण केंद्रों को हटा दिया गया है।

बता दें कि इन जगहों पर से टीकाकरण केंद्रों को हटाकर अन्य जगह केंद्र बनाए गए हैं। लिहाजा हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण तब तक चलता रहेगा जब तक डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे फैक्रीकेटेड हास्पिटल बन कर तैयार नहीं हो जाता। साथ ही महिला अस्पताल में भी अब टीका नहीं लगेगा। बता दें कि सोमवार से जीआईसी लालकुआं और ऊंचापुल रामलीला मैदान में 18 से 44 साल तक की उम्र वालों को कोविशील्ड लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब Half मास्क पहनने वालों का कटेगा फुल चालान

यह भी पढ़ें: वीडियो कांफ्रेंस खत्म, सीएम रावत ने जिलाधिकारियों दी अहम जिम्मेदारी, पढ़ें

नए टीकाकरण केंद्र

हल्द्वानी – हार्ट केयर सेंटर, जीआईसी लाखनमंडी चोरगिलया, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू, जीआईसी दौलतपुर, प्राथमिक विद्यालय काठगोदाम, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी

ओखलकांडा – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा प्रथम तल, जीआईसी खनस्यू, जीआईसी पतलोट, जीआईसी भीड़ापानीपदमपुरी – जीआईसी पदमपुरी, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहाड़पानी, प्राथमिक पाठशाला बबियाड़

भीमताल – रामलीला मैदान तल्लीताल, एनसीडी भवाली, राउमावि छीड़ागांजा ज्योलीकोट, राजकीय हाईस्कूल रानीबाग, डीएसए फ्लैट्स नैनीताल नंबर एक व नंबर दो, जीबी पंत चिकित्सालय नैनीताल/डीएसए फ्लैट्स नैनीताल, राजीव गांधी सेवा केंद्र रौंसिल

रामगढ़ – जूनियर हाईस्कूल मल्ला रामगढ़, जीआईसी नथुवाखान, नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी

बेतालघाट – राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बेतालघाट, जीआईसी खैरनारामनगर – जीआईसी बैलपड़ाव, यूएसआर इंटर कॉलेज बसई, इस्टा कॉन्वेंट कानिया, इंटर कॉलेज मालधनचौड़, प्राइमरी पाठशाला लखनपुर

एसीएमओ नैनीताल डा. रश्मि पंत ने बताया कि अस्पतालों संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इन जगहों पर से टीकाकरण केंद्र हटा कर स्कूलों और अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिए गए हैं। सोमवार से नए केंद्रों में ही टीकाकरण किया जाएगा। विभाग का कहना है कि कोवीशील्ड की 15 हजार नई डोज रविवार शाम तक मिलने की संभावना है जिससे सोमवार से टीकाकरण शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बार फिर 8 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए की घोषणा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महामारी ने हल्की कर दी ट्रेनों की गति,एक महीने में रेलवे के लाखों टिकट रद्द

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अनुज रावत ने की नैनीताल पुलिस की मदद,एक लाख रुपए की फेस शील्ड बांटी

To Top