Nainital-Haldwani News

नैनीताल: गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत बाल-बाल बचा पूरा परिवार

नैनीताल: गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत बाल-बाल बचा पूरा परिवार

भवाली: जाको राखें साइयां, मार सके ना कोई। यही कहावत जिले में निगलाट के पास तब सच हो गई जब एक कार गहरी खाई में जा गिरी मगर उसमें सवार पांच लोगों को अधिक चोट नहीं आई। चालक समेत एक ही परिवार के चार लोगों को सीएचसी भवाली में उपचार दिया। बता दें कि वाहन बागेश्वर की ओर जा रहा था।

दरअसल दिल्ली की कार (एचआर 61 डी 2951) से गुरुवार को एक परिवार के चार सदस्य चालक समेत बागेश्वर जा रहे थे। अल्मोड़ा रोड पर निगलाट के समीप गाड़ी कंट्रोल से बाहर गई और बैरियर तोड़ कर करीब 100 फिट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत ये रही कि कार नीचे ढलान में जाकर अटक गई।

एक भयानक हादसा हो सकता था मगर गाड़ी अटकने की वजह से हादसा टल गया। गाड़ी में चालक 46 वर्षीय चालक चंदन सिंह, विसम्‍भर दत्त सती उम्र 42, सीता पत्नी विसम्‍भर दत्त उम्र 40, खुशबू पुत्री विसम्‍भर दत्त उम्र 14, नीरज पुत्र विसम्‍भर दत्त उम्र 11 सवार थे, जो कि घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड सबसे नीचे, प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर रोज खर्च किए केवल 5.38 रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर में केमिकल से बनाते थे कच्ची शराब, गैस लीक होने से पिता व बेटों की मौत

कोतवाली पुलिस को मौके की सूचना मिली तो वे तुरंत वहां आ पहुंचे। जिसके बाद घायलों को सही सलामत खाई से उपर लाया गया। फिर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया गया। उपचार के बाद सभी सदस्य बागेश्वर की ओर रवाना हो गए।

चिकित्सक जिलिस अहमद के मुताबिक सुबह करीब छह बजे पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। मामूली चोट आई थी इसलिए प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जाने दिया गया। बस एक चंदन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी को एक्सरे व सीटी कराने को कहा गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार से HC ने पूछे सवाल, चारधाम यात्रा को लेकर जल्दबाज़ी क्यों है

यह भी पढ़ें: चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर ज़रूरी अपडेट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति

यह भी पढ़ें: जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, वन दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए जानें नया अपडेट

To Top