Nainital-Haldwani News

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर ली शपथ, संघर्ष भरा रहा है सफर

Nainital MP Ajay Bhatt takes oath as central minister

नैनीताल: बड़ी खबर देश की राजधानी से आ रही है। नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उन्होंने थोड़ी देर पहले ही राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ समारोह में केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली है।

बता दें कि रानीखेत में जन्मे सांसद अजय भट्ट तीन बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ 2017 विधानसभा चुनावों में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भाजपा की जीत में भी अहम भूमिका निभाई। अजय भट्ट को 2019 लोक सभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से जीत मिली। इस सीट से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सवा तीन लाख वोटों से हराया था।

इसी के साथ अब मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार में नैनीताल सांसद अजय भट्ट को स्थान मिला है। बता दें कि इससे पहले सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी मंत्री पद दिया गया था। इस मौके पर पूरे नैनीताल क्षेत्र व अजय भट्ट के समर्थकों में खासा जश्न का माहौल है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew,सैलानियों के लिए विशेष नियम लागू

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पूरी की जनता की अपील, अलग से बनाया स्वास्थ्य मंत्री,पूरी लिस्ट देखें

अजय भट्ट ने 1989 में नगर पंचायत द्वाराहाट में चुनावी राजनीति की शुरूआत कर बाद में द्वाराहाट को छोड़ रानीखेत को अपनी कर्मभूमि बनाया। गौरतलब है कि कम उम्र में पिता कमलपति भट्ट का साया उठने और दो बाइयों के चल बसने के बाद सारा जिम्मा अजय के कंधों पर आ गया।

जानकारी के अनुसार इन दिनों में उन्होंने मेलों में दुकानें लगा पढ़ाई का खर्चा निकाला। द्वाराहाट में सब्जी की दुकान चलाई। फिर अल्मोड़ा से एलएलबी किया। 1985 में वह भाजयुमो से जुड़ गए। फिर अजय भट्ट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक,जबरन प्रवेश करने पर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा!

मुख्य जिम्मेदारियां

1985 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व ने उन्हें कार्यकारणी सदस्य बनाया

1996 में पहली बार विधायक चुन कर उप्र विधानसभा पहुंचे

नवगठित उत्तराखंड में स्वास्थ्य मंत्री रहे

2012-17 में वह नेता प्रतिपक्ष रहे

इससे पूर्व 2015 में प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

2017 में भाजपा के पक्ष में प्रचंड लहर होने के बावजूद विधानसभा चुनाव हार गए

2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को नैनीताल सीट से जीत मिली

2021 में अब अजय भट्ट को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है

यह भी पढ़ें: बिना कोरोना रिपोर्ट व पंजीकरण के यात्री भरकर उत्तराखंड में आ गई निजी बस, विभाग ने सिखाया सबक

जीवन परिचय

नाम : अजय भट्ट

जन्मतिथि 1मई 1961

पिता : स्व.कमलापति भट्ट

माता : तुलसी भट्ट

बड़े भाई : रामदत्त भट्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त

पत्नी : पुष्पा भट्ट, तीन बेटियां व एक बेटा

प्रारंभिक शिक्षा: प्राइमरी पाठशाला आगर (द्वाराहाट), हाईस्कूल पिथौरागढ़ (बड़े भाई रामदत्त भट्ट के साथ। इन्ही से संघर्ष करने की प्रेरणा ली)। इंटरमीडिएट रानीखेत, स्नातक व विधि की शिक्षा अल्मोड़ा

यह भी पढ़ें: घायल बच्चे के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिजवाया अपना हेलीकॉप्टर, AIIMS में भर्ती

यह भी पढ़ें: IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव

To Top