Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड रोडवेज के चालक-परिचालक की चालाकी, 35 यात्रियों से रुपए लिए पर टिकट नहीं दिया

हल्द्वानी: प्रदेश में परिवहन निगम पहले से कम घाटे में नहीं तल रहा कि अब एक और काली परछाई ने रोडवेज को घेर लिया है। रोडवेज बसों की सर्प्राइज़ चैकिंग के दौरान हाल के दिनों में काफी बेटिकट यात्री मिल रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से रामनगर जा रही रामनगर डिपो की बस में भी टीआई ने चैकिंग के दौरान कुछ 35 यात्री बिना टिकट पकड़े हैं।

गौर करने वाली बात तो यह है कि सवारियों ने टिकट लिया था मगर बदले में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद तुरंत लेते हुए एक्शन चालक-परिचालक की जोड़ी को हटा दिया गया। साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर:ग्राम प्रधान के भाई की चमोली आपदा में मौत,इंजीनियर के पद पर थे दीपक कुमार

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी कोतवाली बन गई बुद्ध पार्क, कल विरोध में हुआ धरना तो आज समर्थन में…

हुआ यूं कि मंगलवार को रामनगर डिपो की रोडवेज बस (यूके-07पीए-4265) आनंद विहार दिल्ली से रामनगर के लिए आ रही थी। जब बस जोया के पास पहुंची तो वहां टीआई अवधेस उपाध्याय टीम के साथ चैकिंग में लगे हुए थे। अच्छा इस बस को अरविंद कुमार चला रहे थे और इसके परिचालक गौरव रघुवंशी थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 सवारियां विराजमान थी। टीम ने बस को रुकवाया और चैकिंग शुरू की। चैकिंग हुई तो हैरतअंगेज़ बात सामने आई।

दरअसल बस में सवार सभी 35 यात्रियों के पास टिकट नहीं था। अब सुनने में तो ऐसा लगता है कि जैसे यात्रियों ने टिकट नहीं लिया होगा। मगर नहीं, माजरा कुछ और ही निकला। हुआ यह कि यात्रियों से टिकट के रुपए तो लिए गए थे मगर टिकट नहीं दिए गए। एक-दो यात्रियों के पास से टिकट मिले भी, तो वह फर्जी थे। इसके बाद टीआई उपाध्याय ने मामले की जानकारी एक रिपोर्ट के रूप में तुरंत रामनगर डिपो के एआरएम मोहान राम आर्य, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी नवीन आर्य को दी।

जिसके बाद एआरएम ने फौरन अहम फैसला लेते हुए तत्काल दोनों चालत-परिचालक को रूट से हटा दिया गया। साथ ही आपको बता दें कि मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। एआरएम ने मामले को काफी गंभीर बता है। बस में सिर्फ 35 सवारियां बैठी थीं और सभी के टिकट नहीं बनाए गए। इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों की सेवा समाप्त की जाएगी। बता दें कि पहले से ही रोडवेज को कोरोना काल की वजह से इतना घाटा हो चुका है। ऐसे में लगातार इन मामलों का सामने आना, रोडवेज के लिए अच्छे संदेश तो नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: धन्यवाद BSNL,आपकी वजह से बच पाई सुरंग में फंसे 12 लोगों की जिंदगी

यह भी पढ़ें:चमोली आपदा:उत्तराखंड पुलिस ने खोया साथी,राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी

यह भी पढ़ें: चमोली अपडेट: एक कॉन्स्टेबल और ASI का शव बरामद, मृतकों की कुल संख्या हुई 34

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड क्रिकेट ब्रेकिंग:हेड कोच वसीम जाफर ने एसोसिएशन को भेजा इस्तीफा

To Top