Nainital-Haldwani News

जय माता की,नंदा देवी महोत्सव को लेकर नैनीताल DM गर्ब्याल ने कहा हम भी करेंगे सहयोग

अब खत्म होगा भक्तों का इंतजार, 11 सितंबर से शुरू होगा मां नंदा देवी महोत्सव, ऐसे होंगे दर्शन

नैनीताल: संक्रमण में कमी आने के बाद भी शासन प्रशासन उत्सवों पर नियमों की अवहेलना नहीं चाहता। इसी के मद्देनजर नैनीताल जिलाधिकारी गर्ब्याल ने 11 से 17 सितंबर तक होने वाले नंदा देवी महोत्सव को लेकर फैसला कर लिया है।

इस बार भी नंदा देवी महोत्सव पिछले साल की ही तरह सादगी से मनाया जाएगा। महोत्सव को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजित करना होगा। ये सभी निर्देश डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने नंदा देवी मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान दिए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में PCS के 224 पदों पर निकली भर्ती, 30 अगस्त है लास्ट डेट

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर की महिलाओं को मंडुए के बिस्कुट ने दी पहचान,PM मोदी फोन पर जानेंगे लाखों के टर्नओवर का राज

नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में कहा कि ठीक पिछले साल की तरह ही इस साल भी नंदा देवी महोत्सव की तैयारी करें। चूंकि अभी आयोजन में काफी समय है इसलिए मेले की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में की जाएगी।

जिलाधिकारी ने मेला आयोजन समिति से कहा कि प्रशासन द्वारा आयोजन में पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा। बता दें कि बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, ईओ नगर पालिका एके वर्मा, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, मेला समिति के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाडी, विमल चौधरी, गिरीश चन्द्र जोशी, देवेन्द्र लाल साह, कमलेश ढौडियाल, मुकेश जोशी मन्टू, हिमांशु जोशी, गोपाल रावत, हरीश राणा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: वायरल हुआ “प्यारी पहाड़न रेस्त्रां”…संचालिका प्रीति को आया PMO से कॉल

यह भी पढ़ें: कमाल का ऑफर,नीरज या वंदना है आपका नाम तो फ्री में कर सकेंगे चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का सफर

यह भी पढ़ें: टैक्सी से लेकर ई-रिक्शा तक के चालकों को प्रतिमाह दो-दो हजार रुपए देगी उत्तराखंड सरकार

यह भी पढ़ें: नैनीताल SSP के ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी ने बचाया

To Top
Ad