National News

मनीष पांडे का भावुक पोस्ट,फौजी परिवार से हूं, उनकी कुर्बानियां कभी नहीं भूल सकते है

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। वायुसेना के पराक्रम ने पूरी दुनिया को दिखाया है कि नया इंडिया नया सोचने में देरी नहीं करता। वो अपनी रक्षा के लिए नए एक्शन लेने में विश्वास करता है।भारतीय वायु सेना (IAF) ने मंगलवार को तड़के करीब 3.30 बजे पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के  ठिकानों में बम गिराए।

इसे पूरा देश  पुलवामा आतंकी हमला के बदले के रूप में देख रहा है। बताया गया कि इस हमले में  300 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई। भारत की कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तान बोखला गया। भारतीय सेना की लड़ाई आतंकियों से है लेकिन पाकिस्तान भारत की सीमा में घुसकर उसे नुकसान पहुंचाने की फिराक में था जो कामयाब नहीं हो पाई। बुधवार को तड़के चार बजे से भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमान F-16 को ध्वस्त कर दिया।

भारत ने पाकिस्तान के एक्शन का कड़ा जवाब दिया और उनके लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, इस कार्रवाई में भारत का एक मिग 21 (MIG 21) क्षतिग्रस्त हो गया है और हमारा एक पायलट लापता है। बाद में उस पायलट की पहचान विंग कमांडर अभिनन्दन के रूप में हुई। अभिनन्दन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए हैं जिसमें यह दिखाया है कि वो पाकिस्तान में ठीक है। फिलहाल अभिनन्दन पाकिस्तान में है और उसके साथ क्या हो रहा है ये किसी को नहीं पता। एक वीडियो में अभिनन्दन ये बोलते नजर आए कि वो ठीक है और पाकिस्तान आर्मी का उनके प्रति व्यवहार अच्छा था।

वायुसेना की बहादुरी पर पूरे देश को नाज है। भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे ने भी इस भावुक बात बोली। उन्होंने लिखा की वो आर्मी फैमिली से आते हैं। देश को सुरक्षित रखने के लिए सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आतंकवाद का बहुत जल्द सफाया हो जाएगा।

मनीष पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं एक आर्मी परिवार से आता हूं और मुझे पता है कि हमारे सशस्त्र बल हमें सुरक्षित रखने के लिए किस तरह की कुर्बानियां देते हैं। आज उन दिनों में से एक है जब मैं अपने सशस्त्र बलों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस करता हूं…और मुझे आशा है कि आतंकवाद का सफाया हो जाएगा और शांति बनी रहेगी।

 

To Top