National News

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, सचिन पायलट टोंक व गहलोत सरदारपुरा से मैदान में

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार देर रात कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम है। इसमें टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी महासचिव अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे।
गहलोत और पायलट ने बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वे चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को नाथद्वारा और गिरिजा व्यास को उदयपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। नरेंद्र बुडानिया, रघुवीर मीणा और हरीश चौधरी सहित पांच पूर्व सांसदों को टिकट दिए गए हैं।
पार्टी की ओर से दो मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा गया है, जिनमें मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरीश मीणा भी शामिल हैं। वह देवली-उनियारा से चुनाव लड़ेंगे।अजमेर के सांसद रघु शर्मा को केकड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक हबीबुर्रहमान को नागौर से मैदान में उतारा गया है। भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने से मना करने पर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

पांच और मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं। जिनमें मकराना से जाकिर हुसैन, पुष्कर से नसीम अख्तर, किशनपोल से अमीन कागजी, पोकरण से सालेह मोहम्मद और शीओ से अमीन खान शामिल हैं। पार्टी ने तीन मौजूदा विधायकों टोडाभीम से घनश्याम मेहर, दांतारामगढ़ से नारायण सिंह और झाड़ोल से हीरालाल को टिकट देने से इनकार कर दिया।
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद अब टिकट को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक के अलावा सीईसी के करीब 20 सदस्य मौजूद थे।

वहीं राजस्थान से अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट विधायक दल के नेता रामेश्वर डूडी, स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा समेत एआईसीसी के राजस्थान के चारों सचिव विवेक बंसल, योगेंद्र यादव, तरुण कुमार और काजी निजामुद्दीन भी बैठक में मौजूद थे।

To Top