National News

सनसनीखेज मामला:चलती TRAIN में पुलिसवाले ने महिला के साथ किया दुष्कर्म

नई दिल्ली: चलती TRAIN में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक दिल्ली पुलिस का सिपाही है, जिसने तिहाड़ जेल में बंद एक महिला कैदी के साथ TRAIN में दुष्कर्म को अंजाम दिया। इस मामले के सामने आने के बाद सनसनी मच गई है और दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

max face clinic haldwani

खबर के अनुसार घटना एक अगस्त का है। पुलिस सिपाही महिला कैदी को नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन  में पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली आ रहा था। तीन अगस्त को  पीड़ित महिला कैदी मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली वापस लौटी। इसके अगले ही दिन पीड़ित महिला ने तिहाड़ जेल के डॉक्टर को इस हादसे के बारे में बताया तो मामला सामने आया।  महिला बीच में टॉयलेट गई, उसके साथ दो अन्य महिला पुलिस कुर्मी भी थे। ( कुल 5 महिला के साथ दो महिला कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल था )

आरोपी पुलिस कर्मी ( हेड कॉस्टेबल) ने बाहर पहरा देने की बात बोलकर उन्हें भेज दिया और टॉयलेट में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी सिपाही सशस्त्र पुलिस (डीएपी) का सदस्य है, जो कि दिल्ली पुलिस की ही एक विंग है जो कैदियों को अन्य प्रदेशों में कोर्ट की सुनवाई के लिए एस्कॉर्ट प्रदान करती है।  सोमवार को इस मामले की शिकायत  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में कराई गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला के खिलाफ किडनैंपिंग के दो केस पश्चिम बंगाल और दिल्ली में दर्ज हैं।

पश्चिम बंगाल ले जाते समय तिहाड़ जेल की एक महिला कैदी से पुलिसकर्मी द्वारा कथित रूप से ट्रेन में दुष्कर्म की घटना की शिकायत को राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने और आयोग को एक विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। वहीं इस मामले को लेकर रेल पुलिस के डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘महिला की शिकायत पर हमने केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है।’

To Top