National News

अभिनन्दन की ऐसी बहादुरी जिसकी तारीफ करने में मजबूर हुआ पाकिस्तान

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद पर पूरी दुनिया की आंखे टिकी हुई है। भारत औऱ पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा कि पाकिस्तान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को वापस भेजेगा। भारत इसे अपनी बड़ी जीत के तौर पर देख रहा है। विंग कमांडर अभिनन्दन की जाबाजी की तारीफ पूरा भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया भी कर रहा है।

पाकिस्तान की मीडिया पर अभिनन्दन छाए हुए है। पाकिस्तानी अख़बार डॉन में छपी खबर के मुताबिक, LoC के पास रह रहे सोशल एक्टिविस्ट 58 साल के मोहम्मद रज्जाक चौधरी ने आसमान में किसी धमाके की आवाज को सुना। पास गए तो देखा कि एक एयरक्राफ्ट में आग लगी हुई थी। रज्जाक ने जमीन पर एक पैराशूट उतरते देखा।पैराशूट से अभिनंदन एक तालाब में कूदे तथा कुछ डोक्युमेन्ट्स और मैप्स निगलने की कोशिश करने लगे। रज्जाक के मुताबिक पैराशूट से उतरा पायलट बिल्कुल सुरक्षित, शांत और स्थिर दिख रहा था. उसके चेहरे पर किसी प्रकार को कोई भय नहीं था।

डॉन की खबर के मुताबिक़ अभिनंदन ने वहां जमा हुए लोगों से पूछा कि वह भारत में हैं या पाकिस्तान में? जिसके जवाब में एक बच्चे ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि वह भारत में ही हैं। पायलट ने इसके बाद नारे लगाए और पूछा कि भारत में वह किस जगह पर हैं। उसी लड़के ने अभिनंदन को बताया कि वह किला में हैं।जिसके बाद अभिनंदन भारत के समर्थन में तेजी से नारे लगाने लगा। वहीं अभिनंदन के इन देशप्रेम भरे नारों को कुछ पाकिस्तानी युवा पचा नहीं पाए और पाकिस्तान आर्मी जिंदाबाद का नारा लगा दिया।अभिनंदन समझ गए कि वह पाकिस्तान में हैं लेकिन बिना डरे उन्होंने हवा में फायरिंग की।

हाथों में पत्थर लिए हुए लोगों को डराने के लिए भारतीय पायलट ने हवा में फायरिंग की। इस मुश्किल परिस्थिति में भी अभिनंदन ने साहस बनाए रखा और पाकिस्तान के आम नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा। वह एक तालाब में कूदे और अपनी जेब से कुछ डॉक्युमेंट निकालकर उन्हें नष्ट करने की कोशिश की, ताकि पाकिस्तानी सेना के हाथ कुछ ना आ पाए।

To Top