Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड में 15 हजार की पेंशन का झांसा देकर ठग ने गायब किए 9 लाख रुपए

बाजपुर: साइबर व अन्य योजना को लेकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके बाद भी जनता जागरूक होने का नाम नहीं ले रही है। चंद रुपए की लालसा में खुद की जीवन पूंजी किसी गलत लोगों के हाथों में सौंप देते हैं। यूएस नगर से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जहां हर माह 15 हजार पेंशन दिलाने का झांसा दिलाने के नाम लाखों की ठगी हुई है। इस संबंध में बाजपुर गांव निवासी रहीश अहमद पुत्र रफीक अहमद की तहरीर और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने नौ लाख की ठगी का केस दर्ज किया है।

साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। तहरीर में कहा है कि प्रभात गौतम निवासी बरखेड़ा पांडे काशीपुर ने करीब एक दर्जन लोगों से नौ लाख दस हजार रुपए ठग लिए, प्रभात ने उन्हें झांसा दिया कि 70 हजार जमा करने पर जमाकर्ता को 15 हजार रुपये हर माह पेंशन मिलेगी। लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया।

यह भी पढ़े:कम उम्र में उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला का कमाल,विश्व की टॉप-10 सुपर मॉडल की सूची में शामिल

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को बस में मिलेगा फाइव स्टार होटल का आनंद

बता दें कि तहरीर में लिखा गया है वली मोहम्मद व लाल मोहम्मद कनौरा एक लाख 40 हजार रुपये, मो. आसिम अली मोहम्मद कनौरा 28 हजार सुभाष चंद्रा व मथरी प्रसाद महेशपुरा 56 हजार रईश अहमद व रफीक अहमद महेशपुरा एक लाख 40 हजार, जीशान अहमद व कमरुद्दीन बाजपुर गाव एक लाख 40 हजार, खुर्शीद अहमद खुशरु बाजपुर गांव 1 लाख 40 हजार, खलील, रफीक अहमद दढियाल रामपुर एक लाख 40 हजार, नजमा पत्नी रईश अहमद बाजपुर गांव 56 हजार, पत्नी कमरुद्दीन बाजपुर गांव, 56 हजार, सगीर अहमद व रईश बाजपुर गांव 1 लाख 40 हजार की ठगी की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित ने पैगा चौकी में ठगी के आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एसएसपी, डीआइजी व आइजी आदि को शिकायती पत्र भेजे गए। इसके बाद एसएसपी यूएस नगर कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी गई थी। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बाजपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत का लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े:देवभूमि की बेटियां किसी से कम नहीं,पिथौरागढ़ की दीया का बैंगलोर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में चयन

यह भी पढ़े:लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अश्लील हरकत करते पकड़ा गया बाबा, युवती निकली बच्चे की मां

To Top