National News

बढ़ते प्रदुषण के कारण दिल्ली में ओड इवन स्कीम की वापसी

नई दिल्ली : लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के बीच गुरूवार को हवा की गुणवत्ता इस साल सबसे ख़राब थी | इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ओड इवन कार प्रणाली फिर से लागु करने के आदेश दिए हैं| ओड इवन पॉलिसी 13 से 17 नवंबर तक चलेगी | इसकी घोषणा करते हुए यातायात मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा “यह दिल्ली मैं प्रदुषण से निपटने के लिए उठाये गए कदमो में से एक है , ओड इवन स्कीम सुबह आठ से रात आठ बजे तक लागु रहेगी “ |इससे पहले ओड इवन को 1 जनवरी 2016 को लागु किया गया था उसके बाद अप्रैल महीने में भी इसे लागु किया गया था |

सरकार के द्वारा ओड इवन को लागु करने का फैसला लगातार गिरती हवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर लिया गया है | केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा चेतावनी के बाद दिल्ली के उप राज्यपाल
अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ मुलाक़ात कर इससे निपटने के लिए चर्चा की | गहलोत ने कहा डीटीसी 500 नयी बसें लेकर अतरिक्त यात्रियों के भार को संभालेगी | उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली और आस पास के राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की भी अपील की है |

कोर्ट से फटकार मिलने के बाद दिल्ली सरकार प्रदुषण से निपटने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है |

To Top