Pithoragarh News

उत्तराखंड: आम नागरिक बनकर शराब खरीदने पहुंचे SDM, ज्यादा रुपए लेने के चक्कर में फंस गया सेल्समेन

हल्द्वानी: राज्य में शराब की ओवररेटिंग के तमाम मामले सामने आए हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो देखने को मिलते हैं। ओवररेटिंग को रोकने के लिए पिथौरागढ़ के एसडीएम आम नागरिग बनकर शराब खरीदने पहुंचे। सेल्समेन उन्हें पहचान नहीं पाया और 20 रुपए अधिक में शराब दी। एसडीएम के इस कदम से जो शिकायत थी वो सच साबित हुई और उन्होंने आबकारी अधिकारी को दुकान स्वामी पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। वहीं ओवर शराब बेचने के संबंध में रिपोर्ट डीएम को भी भेजी है। आगें पढ़ें…

जानकारी के अनुसार एसडीएम सुंदर सिंह रोडवेज स्टेशन के पास स्थित शराब की दुकान नंबर दो में पहुंचे। उन्होंने वहां सेल्समेन को अंग्रेजी शराब की बोतल देने को कहा और दुकानदार ने उसने 280 रुपए मांगे। बोतल के दाम बाहर बोर्ड पर 260 लिखे थे । उन्होंने बाहर लगे बोर्ड का भी हवाला दिया लेकिन दुकान में मौजूद कर्मी नहीं माना। इसके बाद एसडीएम दुकान के अंदर पहुंचे और दुकान का स्टॉक रजिस्ट्रर दिखाने को कहा। दुकान में मौजूद कर्मियों को जब पता चला कि दुकान में आए व्यक्ति एसडीएम हैं तो उनके पैरो चले जमीन खिसक गई। आगें पढ़ें…

एसडीएम ने स्टॉक रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है। एसडीएम का कहना है कि लंबे समय से शराब की दुकानों में ओवर रेट की शिकायत मिल रही थी। वास्तविकता जानने के लिए वह खुद ग्राहक बनकर शराब की दुकान में पहुंचे। उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेचने वाले दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आबकारी अधिकारी को दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने डीएम को भी रिपोर्ट भेज दी है।

To Top